Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान की संसद में भी गूंजेगी Champions Trophy 2025 में हार की गूंज, PM शहबाज शरीफ उठाएंगे मामला

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 07:58 PM (IST)

    29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने वाले पाकिस्‍तान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्‍तान को सौंपी गई और टीम 5 दिन की भीतर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टीम को अपने पहले ही दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले ही मैच में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 60 रन से रौंदा।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान को किसी भी मैच में नही मिली जीत। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने वाले पाकिस्‍तान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्‍तान को सौंपी गई और टीम 5 दिन की भीतर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम को अपने पहले ही दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले ही मैच में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 60 रन से रौंदा। इसके बाद भारत ने पाकिस्‍तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया।

    आज का मैच भी रद हुआ

    गुरुवार को पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच मैच होना था। ऐसे में उम्‍मीद थी कि पाकिस्‍तान के पास जीत के साथ अपने अभियान को समाप्‍त करने का मौका है। हालांकि, कुदरत को यह मंजूर नहीं था। पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश का मैच बारिश के कारण रद हो गया।

    ऐसे में पाकिस्‍तान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टेस्‍ट प्‍लेइंग नेशन मेजबानी मिली और वह टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं जीत पाया हो। इससे पहले 2000 में केन्‍या को मेजबानी मिली थी। अपने पहले ही मैच में केन्‍या को भारतीय टीम को हाथों हार मिली थी। उस समय चैंपियंस ट्रॉफी नॉक आउट फॉर्मेट में खेली जाती थी।

    मेजबान पाकिस्‍तान के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस मुद्दे को संसद में उठाने वाले हैं। शहबाज शरीफ इस मामले को व्यक्तिगत तौर पर संसद में रखेंगे। प्रधानमंत्री के राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी।

    ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: 'यह कोई बहाना नहीं है,' मोहम्मद रिजवान ने देश की जनता से मांगी माफी, कहा- इंशाअल्लाह हम...

    राणा सनाउल्लाह ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शर्मनाक हार मिली। मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मामले पर प्रधानमंत्री शरीफ संज्ञान लेंगे। पाकिस्तान टीम का आईसीसी इवेंट में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री व्यक्तिगत तौर पर बात करेंगे। इतन ही नहीं वह पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाएंगे।

    राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्वतंत्र संस्था है और यह अपने फैसले खुद लेता है, लेकिन वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अपील करेंगे कि टीम का हार का मुद्दा संसद में उठाएं। संसद में ही पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: कुदरत के निजाम के चलते मेजबान पाकिस्तान ने कटाई नाक, चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया