Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: हम किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाएंगे! BCCI अपने रवैये पर अड़ा; PCB बदलेगा वेन्यू?

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 05:23 PM (IST)

    अगले साल खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हाल ही में बीसीसीआई ने एक पत्र लिखा जिसमें सुरक्षा समस्याओं का हवाला देते हुए उन्होंने एक शर्त रखी। बीसीसीआई ने अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा व्यक्त की है। बता दें कि साल 2008 से अभी तक भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।

    Hero Image
    ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी भारतीय टीम!

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। बीसीसीआई ने पहले से ही स्पष्ट कर रखा कि वह भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी तक इस बात पर अड़ा है कि भारत को पाकिस्तान में खेलना चाहिए और किसी दूसरे देश में खेलना नहीं चाहिए। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बीसीसीआई ने पीसीबी के सामने एक शर्त रखी है। बीसीसीआई का कहना है कि हम किसी भी कीमत पर पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी भारतीय टीम!

    दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने पीसीबी के आगे ये शर्त रखी है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के मैच हाईब्रिड मॉडल पर खेलना चाहते हैं। दुबई में भारतीय टीम के मैच खेलने को लेकर बीसीसीआई ने पीसीबी को प्रस्ताव रखा है। बता दें किभारत की सरकार अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं देगी, जैसा कि एशिया कप 2023 में हुआ था। इसका कारण है दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक स्थिति।

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अन्य हितधारकों को अपना निर्णय बताया है। संभावना है कि कुछ मैच दुबई में खेले जाएंगे। एक सूत्र ने बताया कि 'हां, BCCI ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी मैचों को लेकर अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है। वे न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलना चाहते हैं और दुबई उन मुकाबलों की मेजबानी के लिए एक मजबूत उम्मीदवार है जिसमें भारतीय टीम शामिल होगी।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के बाद अफगानिस्तान का बड़ा सितारा वनडे को कहेगा अलविदा, टीम को दिलाई कई यादगार जीत

    बता दें कि दुबई इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए एक मजबूत दावेदार है और इस क्षेत्र में टूर्नामेंट आयोजित करने का अनुभव भी है, जिसमें हाल ही में हुए महिला टी20 विश्व कप भी शामिल है।

    Champions Trophy की मेजबानी के लिए क्या ऑप्शन है?

    • चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट पाकिस्तान में हो सकता है।
    • चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जा सकता है।
    • पूरी चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव हो।

    2008 के बाद पाकिस्तान नहीं गई भारतीय टीम

    चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसका आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है। बता दें कि पाकिस्तान ने 1996 में वनडे विश्व कप की मेजबानी करने के बाद से किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की है।

    पाकिस्तान को 2011 वनडे विश्व कप में सह मेजबान बनाया गया था, लेकिन 2008 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले ने उनसे ये मौका छीन लिया। साल 2008 के बाद से भारत ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा है।