Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 के बाद अफगानिस्तान का बड़ा सितारा वनडे को कहेगा अलविदा, टीम को दिलाई कई यादगार जीत

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 12:34 PM (IST)

    Mohammad Nabi ODI Retirement महान अफगानिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे। पाकिस्तान में अगले साल होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने क्रिकबज से मोहम्मद नबी के संन्यास की पुष्टि की है। मौजूदा समय में मोहम्मद नबी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं।

    Hero Image
    Mohammad Nabi चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ODI से ले सकते हैं संन्यास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammad Nabi Retirement News। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। नबी के संन्यास की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने क्रिकबज से की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद नबी ने वनडे डेब्यू 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ किया था। अपने पहले मैच में ही उन्होंने अर्धशतक जड़कर अपनी काबिलियत का नजारा दुनिया को पेश किया था।

    अभी तक मोहम्मद नबी कुल 165 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 3549 रन बने हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 171 विकेट लिए हैं। वह मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ यूएई में वनडे सीरीज खेल रहे हैं।

    Mohammad Nabi चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ODI से ले सकते हैं संन्यास

    दरअसल, क्रिकबज से बातचीत करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्स्यूटिव नसीब खान ने कहा कि हां, नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। उन्होंने यह जानकारी बोर्ड को दी। उन्होंने कुछ महीने पहले मुझसे कहा कि वह अपने ODI करियर को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म करना चाहते हैं और हम उनके फैसले को स्वीकार करते हैं। हमें समझ आ रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह टी20 करियर पर फोकस करना चाहते हैं और अभी तक उनका ये ही प्लान है।

    यह भी पढ़ें: AFG vs BAN: 'गजनफर की गन' से बेहाल बांग्लादेश, अफगानिस्तान ने 92 रनों से रौंदा, ऐतिहासिक वनडे में गेंदबाजों ने ढाया कहर

    बता दें कि मोहम्मद नबी मौजूदा समय में अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा है, जहां वह बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में वनडे सीरीज खेल रहे हैं। अफगानिस्तान की टीम ने पहले वनडे में 92 रन से जीत हासिल की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। नबी ने पहले वनडे मैच में 79 गेंदों पर 84 रन और एक विकेट लिया था। अब दूसरा और तीसरा वनडे मैच 9 नवंबर और 11 नवंबर को क्रमश: खेला जाना है।

    Mohammad Nabi का ऐसा रहा क्रिकेट करियर

    अगर बात करें मोहम्मद नबी के क्रिकेट करियर की तो बता दें कि उन्होंने टेस्ट में केवल 3 मैच खेलते हुए बल्ले से 33 रन और गेंद से 8 विकेट चटकाए हैं। 165 वनडे मैच खेलते हुए बैट से 3549 रन और गेंदबाजी करते हुए 171 विकेट हासिल किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 129 मैच खेलते हुए बल्ले से 2165 रन बनाए है, जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्हंने 96 विकेट लिए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner