Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions trophy 2025 से पहले एक और बवाल, इंग्लैंड ने इस टीम के खिलाफ खेलने से किया मना! संसद से उठी आवाज

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 09:41 AM (IST)

    इसी साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है और इस आयोजन से पहले ही इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पहले तो सिर्फ भारत और पाकिस्तान को लेकर ही विवाद चल रहा था लेकिन अब इंग्लैंड ने एक और मामला खड़ा कर दिया है। इंग्लैंड के सासंदों ने ईसीबी से एक टीम के खिलाफ न खेलन की अपील की है।

    Hero Image
    इंग्लैंड की संसद में उठा चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा

     स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। इसी साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी बीते कुछ महीनों से लगातार विवादों में हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी नहीं जाएगी। इसलिए अब इस टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में कराया जाएगा। लेकिन अब एक और विवाद खड़ा हो गया है। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने मना किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ब्रिटेन के 160 सांसदों ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से अपील करते हुए कहा कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में मैच न खेले। इसका कारण अफगानिस्तान में मौजूद तालिबानी राज द्वारा महिला अधिकारों पर लगाई गई पाबंदियां हैं।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: शमी की वापसी और Sanju Samson का कटेगा पत्‍ता! जानें किस दिन हो सकता भारतीय टीम का एलान

    दोनों सदनों में हुआ हंगामा

    ब्रिटेन संसद के दोनों सदनों में इसे लेकर आवाज उठी है। पार्लियामेंट्री चैम्बर्स के हाउस ऑफ कॉमंस और हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने ईसीबी से अपील की है कि वह अफगानिस्तान में तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चियों के अधिकारों के हनन और उनके खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों के खिलाफ अपनी आवाज उठाए। तालिबान ने साल 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था तब से महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। महिलाओं के खेल से दूर कर दिया गया है।

    ईसीबी सीईओ ने क्या कहा

    ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचार्ज गाउल्ड ने इस मामले में अगर सभी आईसीसी सदस्य साथ आएंगे तो ज्यादा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा,"अफगानिस्तान में तालिबान शासन द्वारा महिलाओं और बच्चियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यव्हार की ईसीबी आलोचना करता है। आईसीसी की संविधान कहता है कि सभी सदस्यों को महिला क्रिकेट को लेकप प्रतिबद्ध होना चाहिए। इसी बात को मानते हुए ईसीबी ने अफागनिस्तान के खिलाफ किसी तरह की द्विपक्षीय सीरीज न खेलन का फैसला किया है।"

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले अधूरे कराची स्टेडियम ने बढ़ाई PCB की चिंता, वॉटसन ने भारत के पाकिस्‍तान नहीं जाने पर दी कड़ी प्रतिक्रिया