12 साल बाद होगी इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी, ICC ने कर ली है पूरी तैयारी!
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की सिंगापुर में हुई बैठक में एक पुराने क्रिकेट टूर्नामेंट को दोबारा चालू करने पर जोर दिया गया है और बहुत संभावना है कि ये लीग अगले साल दोबारा से देखने को मिले। हालांकि बातचीत अंतिम चरण पर है और देखना होगा कि किस तरह से आईसीसी फैसला करती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी की सिंगापुर में बैठक चल रही है जिसमें लंबे समय से बंद पड़ी एक लीग को दोबारा शुरू करने पर चर्चा हुई है। ये लीग है मेंस चैंपियंस लीग टी20 जिसमें दुनिया भर की टी20 लीगों को जीतने वाली टीमें खेला करती थीं। आईसीसी एक बार फिर इस लीग को शुरू करने जा रही है और ये लगभग पक्का है कि अगले साल सितंबर में इस लीग की वापसी हो जाए।
आईसीसी को इस मामले में मुख्य सदस्यों से काफी सपोर्ट मिला है और इसी कारण वह इसकी वापसी को लेकर तैयार हो गई है। ये लीग साल 2008 में शुरू हुई थी उसी साल जब आईपीएल शुरू हुआ था। 2014 तक ये लीग चली और फिर बंद हो गई। अब फैंस एक बार फिर इस लीग को देख सकते हैं। लीग में अपने-अपने देशों की टी20 लीग जीतने, उप-विजेता रहने वाली टीमें हिस्सा लेती थीं। समाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें- ICC ने जिसे दिया था नोटिस अब उसी को दिया अवॉर्ड, इन देशों को भी किया सम्मानित, भारत का नाम नहीं
इस कारण हुई थी बंद
साल 2014 में ये लीग इसलिए बंद हो गई थी। क्योंकि ईएसपीएनस्टार के पास इस लीग का ब्रॉडकास्टिंग राइट था लेकिन उसने आखिरी समय पर इससे मना कर दिया था। इससे पहले उसे आईपीएल के राइट्स भी नहीं मिले थे। उस समय ये लीग बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट साउथ अफ्रीका की पार्टरनशिप में चलाई जा रही थी। इस लीग से जो रेवन्यू मिला था उसने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग को भी आर्थिक तौर पर काफी मदद की थी। तब से कई और देशों की लीग शुरू हो चुकी हैं। आज कई शीर्ष खिलाड़ी अलग-अलग लीगों में खेलते हैं। ऐसे में अब इस लीग को कराने में काफी परेशानियां भी आ सकती हैं।
इस बात पर भी हो रही है चर्चा
इस लीग को लेकर अभी एक बात पर और चर्चा हो रही है और वो ये है कि लीग के आने वाले रेवेन्यू को कैसे शेयर किया जाएगा। ऐसी भी खबरें हैं कि सऊदी अरब एक समान टी20 टूर्नामेंट को ला सकता है। इस बात पर भी आईसीसी ध्यान दे रही है। अगर ये लीग शुरू होती है तो फैंस को इससे काफी खुशी होगी क्योंकि आज के समय में टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता काफी ज्यादा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।