Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने जिसे दिया था नोटिस अब उसी को दिया अवॉर्ड, इन देशों को भी किया सम्मानित, भारत का नाम नहीं

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:36 PM (IST)

    क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने आठ देशों को उनके योगदान के लिए अवॉर्ड दिए हैं। इनमें एक देश ऐसा भी है जिसे पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद नोटिस मिल गया था। ये नोटिस 12 महीने का था जिसकी मियाद अगले महीने खत्म होने वाली है। इसके अलावा सात अन्य देशों को भी अवॉर्ड मिले हैं।

    Hero Image
    आईसीसी ने 8 देशो के लिए अवॉर्ड

    सिंगापुर, पीटीआई: नेपाल और भूटान समेत आठ देशों ने आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार 2024 में शीर्ष पुरस्कार हासिल किए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को अपनी सालाना बोर्ड बैठक में यह जानकारी दी। अमेरिका को आईसीसी एसोसिएट सदस्य वर्ष की पुरूष टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिकी टीम सुपर आठ चरण तक पहुंची थी। अमेरिका ने कनाडा और पाकिस्तान को हराकर सनसनी फैला दी थी। अमेरिका, नेपाल और भूटान के अलावा इंडोनेशिया, नामीबिया, स्काटलैंड, तंजानिया और वानुआतू को भी पुरस्कार मिले।

    यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ी पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना, जेब से गई मोटी रकम, इस बात की मिली सजा

    नामीबिया को इस कारण मिला पुरस्कार

    क्रिकेट नामीबिया को देश में जमीनी स्तर पर खेल के विकास के लिए एशबर्टन क्वाटा मिनी क्रिकेट कार्यक्रम के लिए आईसीसी वर्ष की विकास पहल का पुरस्कार मिला। पहली बार आइसीसी महिला क्रिकेट पहल का पुरस्कार संयुक्त रूप से भूटान और वानुआतू को दिया गया। नेपाल क्रिकेट संघ को आईसीसी डिजिटल फैन इंगेजमेंट पुरस्कार मिला। आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार के वैश्विक विजेताओं की घोषणा करके खुशी हो रही है। उदीयमान देशों में क्रिकेट के प्रचार प्रसार के अपने प्रयासों के कारण सभी विजेता पुरस्कार के हकदार थे।

    अमेरिका को दिया नोटिस

    आईसीसी ने साल 2024 में वर्ल्ड कप के बाद अमेरिका को एक नोटिस भी दिया था जिसकी मियाद 12 महीनों की थी। नोटिस की समय सीमा अगले महीने खत्म हो रही है। आईसीसी ने ये नोटिस अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड के प्रबंधन को लेकर दिया था। अगर अमेरिका इस नोटिस की शर्त पूरी करने में सफल नहीं होता है तो आईसीसी उसे सस्पेंड भी कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- Two-Tier Test System: बदलने वाला है टेस्ट क्रिकेट! टू टीयर सिस्टम लाने की है तैयारी; जानें पूरी डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner