Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्‍यूज, कप्‍तान सूर्यकुमार ने पास किया फिटनेस टेस्ट

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 09:09 PM (IST)

    भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप टीम चयन से पहले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। सूर्यकुमार ने जून में जर्मनी के म्यूनिख शहर में दाहिनी निचली पेट की स्पो‌र्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पुष्टि की कि उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।

    Hero Image
    9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप 2025। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप टीम चयन से पहले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। सूर्यकुमार ने जून में जर्मनी के म्यूनिख शहर में दाहिनी निचली पेट की स्पो‌र्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई के एक सूत्र ने पुष्टि की कि उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और एशिया कप के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी के लिए उपलब्ध रहेंगे। वे कुछ दिनों पहले तक उत्कृष्टता केंद्र में थे, जहां उन्होंने रिहैब पूरा किया और अब उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है। वे भारतीय टीम चयन बैठक में शामिल होंगे।

    सूर्यकुमार यादव ने जून में इंस्टाग्राम पर अपनी सफल सर्जरी की जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था कि लाइफ अपडेट: दाहिनी निचली पेट में स्पो‌र्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है। शुक्र है कि सर्जरी सफल रही और अब मैं रिकवरी के रास्ते पर हूं। मैदान पर लौटने का इंतजार नहीं कर सकता। आईपीएल और मुंबई टी20 लीग में हिस्सा लेने के बाद सूर्यकुमार यूनाइटेड किंगडम गए थे, जहां उन्होंने स्पो‌र्ट्स हर्निया के विशेषज्ञ से परामर्श लिया था।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: अगले हफ्ते होगा टीम का एलान! रिंकू सिंह की जगह मुश्किल, गिल कर सकते ओपनिंग; देखें संभावित स्क्वॉड

    यह भी पढ़ें- Asia Cup India squad: इस दिन होगा एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान, सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे कप्तान