'एक तरफ मोहम्मद, दूसरी तरफ कृष्णा है', स्टंप माइक में पकड़ी गई गजब की चैट- Video
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की एक चैट स्टंप माइक में कैद हो गई। अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन गिल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की चुटकी ली।
गिल की आवाज माइक में कैद। इमेज- बीसीसीआई
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की एक चैट स्टंप माइक में कैद हो गई। अब यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन गिल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की चुटकी ली। 5वें दिन के पहले सेशन के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज दोनों ही दोनों छोर से गेंदबाजी कर रहे थे। सेशन की शुरुआत में दोनों अच्छे स्पैल में थे।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। सिराज और कृष्णा के तेजतर्रार स्पेल के दौरान उनका हौसला बढ़ाने के लिए कप्तान गिल ने कहा, "एक तरफ मोहम्मद हैं, दूसरी तरफ कृष्णा। दोनो कमाल डाल रे हैं।"
Shubham Gill on stump mic Said -
— Mayank (@Mayanksnark) June 24, 2025
"Ek taraf Mohammad hain, doosre taraf Krishna. Dono tabahi macha dege".
He is not Holding Back😂☠️
Here is the Video, have a look. pic.twitter.com/B1eMvIwcRL
आखिरी दिन चाहिए 350 रन
भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया। चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने 21 रन बना लिए थे। आखिरी दिन 350 रन चेज करने उतरी इंग्लैंड टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़े।
दोनों ने जसप्रीत बुमराह को संभलकर खेला। वहीं मोहम्मद सिरजा और प्रसिद्ध कृष्णा को संभलकर खेला। शतकीय साझेदारी की। दोनों ने जसप्रीत बुमराह के मुश्किल स्पैल को ध्यान से पार किया और स्कोरिंग रेट को बनाए रखने के लिए सिराज और कृष्णा दोनों पर हमला किया।
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया। जवाब में इंग्लिश टीम पहली पारी में 465 रन पर सिमट गई। पंत के लगातार दूसरे शतक के चलते भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।