Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ICC Men’s T20 World Cup 2026: अब तक 13 देशों ने किया क्वालीफाई, इस छोटी टीम ने भी जगह की पक्‍की

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 04:36 PM (IST)

    कनाडा ने ICC मेंस T20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कनाडा ने बहामास के खिलाफ जीत के बाद टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की। इसका आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है। यह कनाडा की लगातार पांचवीं जीत है।

    Hero Image

    कनाडा ने जीता मुकाबला। इमेज- एक्‍स

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कनाडा ने भारत और श्रीलंका में होने वाले ICC मेंस T20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अमेरिका क्वालीफायर के मेजबान कनाडा ने बहामास के खिलाफ जीत के बाद टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह उनकी लगातार पांचवीं जीत है। कलीम सना और शिवम शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए, जिससे कनाडा ने बहामास को मात्र 57 रन पर ढेर कर दिया। कनाडा ने मात्र 5.3 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए।

    शानदार रहा कनाडा का सफर

    पिछले साल अमेरिका और वेस्‍टइंडीज में हुए मेंस टी20 विश्व कप में भाग लेने के बाद कनाडा क्वालीफायर में आगे बढ़ने के लिए पसंदीदा टीमों में से एक के रूप में प्रवेश किया। निकोलस किर्टन की कप्‍तानी में कनाडा ने बरमूडा के खिलाफ 110 रन की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

    इसके बाद उन्होंने केमैन आइलैंड्स पर 59 रन की जीत और पहले दौर में बहामास पर 10 विकेट की जीत दर्ज की। केमैन आइलैंड्स के खिलाफ अपने दूसरे मैच में कनाडा ने 82 रन बनाए और 42 रन से जीत हासिल की।

    अब तक 13 टीमों ने किया क्‍वालिफाई

    T20 विश्व कप 2026 में 20 टीमें हिस्‍सा लेंगी। कनाडा टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 13वीं टीम बन गई है।। मेजबान भारत और श्रीलंका भी इसमें शामिल हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं।

    सात और टीमें यूरोप क्वालीफायर से दो (5-11 जुलाई तक खेली जाएंगी), अफ्रीका क्वालीफायर से दो (18 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेली जाएंगी) और एशिया-ईएपी क्वालीफायर से तीन (1-17 अक्टूबर तक खेली जाएंगी) क्षेत्रीय क्वालीफायर के माध्यम से टी20 विश्व कप 2026 में शामिल होंगी।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: आखिरी ओवर में हुआ भरपूर ड्रॉमा, बुमराह ने की 3 गलतियां; भारत पर पड़ सकती भारी