Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, नंबर वन बनने से 41 अंक दूर हैं यशस्वी जायसवाल

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 03:40 PM (IST)

    ताजा जारी हुई आईसीसी रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। बुमराह अब 907 रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच में 30 विकेट ले चुके हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

    Hero Image
    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार, 1 जनवरी को इतिहास रच दिया। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह न केवल गेंदबाजों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं, बल्कि उन्होंने किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सर्वाधिक रेटिंग अंक भी हासिल कर लिया है। बुमराह ने आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा जारी हुई आईसीसी रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। बुमराह अब तक मार्की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 4 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। हालांकि, बुमराह के असाधारण प्रदर्शन का असर नतीजों पर नहीं पड़ा है, क्योंकि भारतीय टीम सीरीज के पहले चार मैचों में से 2 मैच हार चुकी है।

    अश्विन को छोड़ा पीछे

    बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। बुमराह किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने 904 रेटिंग अंक हासिल करने वाले आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। ताजा जारी हुई रैंकिंग में बुमराह के 907 रेटिंग पॉइंट्स हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड के अंक की बराबरी कर ली है। दोनों 17वें स्थान पर मौजूद हैं।

    टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च रेटिंग प्राप्त भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज

    • बल्लेबाजी - विराट कोहली (937)
    • गेंदबाजी - जसप्रीत बुमराह (907)

    बुमराह पूरे कर चुके हैं 200 विकेट

    इस लिस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स (932 अंक) और जॉर्ज लोहमैन (931 अंक) पहले और दूसरे स्थान पर हैं। जबकि इमरान खान (922 अंक) और मुथैया मुरलीधरन (920) तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलते हुए बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए। महान कपिल देव ने इससे पहले मार्च 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 50 मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

    जायसवाल चौथे स्थान पर पहुंचे

    बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो यशस्वी जायसवाल को मेलबर्न में खेली गई अर्धशतकीय पारी का इनाम मिला है। वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जायसवाल के 854 अंक हो गए हैं। वह नंबर वन बनने से मात्र 41 अंक दूर हैं। 895 अंक के साथ जो रूट पहले स्थान पर काबिज हैं। हैरी ब्रूक और केन विलियमसन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। पांचवें स्थान प ट्रेविस हेड मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें- Video: 'तेरी जगह एक पत्थर रख देता तो वो भी...' Yashasvi Jaisawal पर आग बबूला हुए Ashwin, सुनाया खराब फील्डिंग का किस्सा