हार के बाद इंग्लैंड की हालत पतली, लार्ड्स में सता रहा बुमराह का डर; कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बयां किया दर्द
इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम पांचों दिन भारत से पीछे रही। तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की चुनौती का सामना करने के लिए उन्हें अच्छी तरह से तैयार होने की जरूरत है। बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे जिसमें भारत ने 336 रन से जीत हासिल करके पांच मैच की सीरीज बराबर की।

बर्मिंघम, प्रेट्र: इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम पांचों दिन भारत से पीछे रही और लार्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की चुनौती का सामना करने के लिए उन्हें अच्छी तरह से तैयार होने की जरूरत है। बुमराह कार्यभार प्रबंधन के तहत दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे जिसमें भारत ने 336 रन से जीत हासिल करके पांच मैच की सीरीज बराबर की।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इसके बाद पुष्टि की कि तेज गेंदबाज बुमराह अगले मैच में वापसी करेंगे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार मैकुलम ने कहा कि पूरी संभावना है कि बुमराह अगले मैच में वापसी करेंगे इसलिए हमें अच्छी तरह से तैयार रहने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वहां की पिच यहां की तुलना में भिन्न होगी जो हमारे लिए अच्छी बात है।
सपाट पिच पर पहले गेंदबाजी करना आसान नहीं होता
पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क बुचर ने कहा कि सपाट पिचें इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी शैली के साथ मेल खाती हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। उन्होंने से कहा कि मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम एजबेस्टन में पिच से और अधिक गति देखना चाहती होगी। मुझे लगता है कि लीड्स की पिच उनकी जरूरतों के लिए एकदम सही थी।
बुचर ने कहा कि आपको हमेशा वह नहीं मिल सकता जो आप चाहते हैं। आप अगर चाहते हैं कि पिचें ज्यादा खुरदरी न हों तो हर बार आपको ऐसी पिचें मिलेंगी जो बहुत सपाट होंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में आपको हमेशा पहले गेंदबाजी करने या आखिरी में बल्लेबाजी करने की अपनी योजना में बदलाव कर दूसरे तरीकों से मैच जीतने की कोशिश करने के बारे में सोचना शुरू करना होगा। युवा स्पिनर के लिए हमेशा सपाट पिच पर पहले गेंदबाजी करना आसान नहीं होता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।