Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील गावस्कर की लताड़ पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का पलटवार, श्रेयस अय्यर का नाम लेकर दिया जवाब

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:51 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में विदेशी क्रिकेटरों को टीम इंडिया के मामले में दखलअंदाजी और बयानबाजी करने को लेकर जमकर लताड़ लगाई थी। इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने अपनी बात रखी है और बताया है कि ये उनका हक है।

    Hero Image
    सुनील गावस्कर ने विदेशी दिग्गजों की लगाई थी लताड़

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप-2025 के लिए जब टीम इंडिया का एलान हुआ था तब भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों के साथ-साथ कई विदेशी दिग्गजों ने इस पर सवाल उठाए थे। विदेशी खिलाड़ियों की इस बयानबाजी से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर गुस्सा हो गए थे और उन्होंने इन विदेशियों को जमकर सुनाई थी। गावस्कर के इस बयान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन का जवाब आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गावस्कर ने कहा था कि विदेशी खिलाड़ियों को भारतीय टीम के मसलों से दूर रहना चाहिए और अपने देश की क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए। हैडिन ने इस बात का जवाब दिया है। ये बहस श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम में जगह न मिलने के बाद शुरू हुई थी।

    'ये हमारा काम है'

    हैडिन ने विलो टॉक नाम के पॉडकास्ट पर कहा कि क्रिकेट के मसलों पर बात करना उनका काम है। हैडिन ने कहा कि वह आईपीएल में काम करते हैं और इसलिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं। उन्होंने कहा कि वह पंजाब किंग्स में अय्यर के साथ थे और इसलिए जानते हैं कि वह टीम में चुने जाने के हकदार हैं। हैडिन पंजाब के बल्लेबाजी कोच हैं।

    हैडिन ने कहा, "हमारा काम विश्व क्रिकेट में जो हो रहा है उस पर अपना विचार रखना है। हम यही करते हैं। मैंने आईपीएल में उन्हें (अय्यर) को कोच किया है और मैंने जो कहा उस पर मैं कायम हूं। मैं इस बात से हैरान था कि वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। मैं ये नहीं कह रहा कि बाकी जो खिलाड़ी चुने गए हैं वो नहीं चुने जाने चाहिए थे।"

    हैडिन ने कहा, "मैंने ये इसलिए कहा था कि क्योंकि जिस तरह से अय्यर ने हमारी टीम को संभाला था, वह शानदार लीडर हैं और जिस तरह से वह दवाब में आगे से टीम का नेतृत्व करते हैं वो बेहतरीन है। उन जैसे खिलाड़ियों को साइडलाइन करते हुए भी भारत के पास अच्छी टीम है।"

    अय्यर की कप्तानी है दमदार

    अय्यर ने आईपीएल में अपनी कप्तानी साबित की है। उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला फाइनल खेला था। साल 2020 में वह दिल्ली को आईपीएल के फाइनल में ले गए थे। उनकी कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 में आईपीएल जीता। उनकी कप्तानी में ही पंजाब इस साल फाइनल में पहुंची जो उसका अभी तक का सिर्फ दूसरा फाइनल है।

    यह भी पढ़ें- BCCI ने शुरू की नए टाइटल स्पांसर की खोज, करोड़ों की डील के लिए लगेगी होड़, इन कंपनियों को आवेदन करने की मनाही

    यह भी पढ़ें- Exclusive: 'मुंबईकर चुनौतियों से भागते नहीं', लालचंद राजपूत को सूर्यकुमार पर है गजब का विश्वास, यूएई टीम के बारे में कही ये बात