Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी लाइफ का बेस्ट डिसीजन हो तुम! वाइफ देविशा शेट्टी ने Suryakumar Yadav के बर्थडे पर कुछ इस तरह लुटाया प्‍यार

    Updated: Sat, 14 Sep 2024 05:07 PM (IST)

    Suryakumar Yadav 34th birthday टीम इंडिया के टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा शेट्टी ने उन पर जमकर प्‍यार लुटाया है। देविशा शेट्टी ने इंस्‍टाग्राम पर सूर्यकुमार यादव के साथ कई प्‍यारी-प्‍यारी तस्‍वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने कैप्‍शन में अपने दिल की बात लिखी है।

    Hero Image
    देविशा शेट्टी ने शेयर की तस्‍वीरें। इमेज- इंस्‍टाग्राम

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा शेट्टी ने उन पर जमकर प्‍यार लुटाया है। देविशा शेट्टी ने इंस्‍टाग्राम पर सूर्यकुमार यादव के साथ कई प्‍यारी-प्‍यारी तस्‍वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने कैप्‍शन में अपने दिल की बात लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देविशा ने लुटाया प्‍यार

    देविशा शेट्टी ने कैप्‍शन में लिखा, 'मेरे सबसे अच्छे दोस्त, हसबैंड, लव, मेरी दुनिया और मेरी लाइफ का बेस्ट डिसीजन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! हर दिन आपके लिए आभारी हूं। आपने इस दुनिया को एक बेहतर जगह बना दिया है और मुझे नहीं पता कि मैं आपके बिना क्या करूंगी। आपसे अभी और हमेशा प्यार करती हूं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Devisha Suryakumar Yadav (@devishashetty_)

    सुरेश रैना ने दी बधाई

    देविशा शेट्टी के अलावा कई अन्‍य क्रिकेटर्स ने भी सूर्यकुमार यादव को जन्‍मदिन की बधाई दी है। सुरेश रैना ने एक्‍स पर लिखा, 'डायनमिक और विध्वंसक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको रन, उत्सव और खुशी से भरे दिन की शुभकामनाएं! यह साल आपके लिए मैदान के अंदर और बाहर और अधिक दमदार प्रदर्शन और सफलता लेकर आए!'

    ये भी पढ़ें: 'तुझे ही बुला रहा हूं, इधर तो देख ले,' SKY बुलाए जाने पर सूर्यकुमार ने नहीं दिया गंभीर को भाव! खुद बताई थी कहानी

    चोटिल हैं सूर्यकुमार यादव 

    लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर सूर्या बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आएंगे। वह कोयंबटूर में बुची बाबू इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में चोट लगी थी। ऐसे में वह अभी आराम कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav Birthday: 34 के हुए मिस्‍टर 360, पढ़ें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

    comedy show banner
    comedy show banner