Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: चलो मैच ड्रॉ कर लेते हैं... जडेजा और सुंदर ने बेन स्टोक्स को किया मना तो गुस्से से लाल हो गया अंग्रेज कप्तान

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 11:47 PM (IST)

    आखिरी घंटे में जब स्कोर 4 विकेट पर 386 रन था और भारत 75 रनों की बढ़त हासिल कर चुका था। तब स्टोक्स अंपायरों के पास गए और भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और मैच ड्रॉ की पेशकश की। तब 15 ओवर बाकी थे और जडेजा 89 रन और वॉशिंगटन सुंदर 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों शतक बनाने की दहलीज पर खड़े थे।

    Hero Image
    जडेजा ने ठुकराया बेन स्टोक्स का प्रस्ताव।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मैनचेस्टर में रोमांच, साहस और निराशा जैसे हर भाव देखने को मिले। आखिरी दिन जहां भारतीय बल्लेबाजों ने हिम्मत और धैर्य का परिचय तो वहीं आखिरी सेशन में थोड़ी नोकझोंक भी देखने को मिली जब रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स के ड्रॉ के प्रस्ताव को ठुकराकर इंग्लैंड के जख्मों पर नमक छिड़क दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी घंटे में जब स्कोर 4 विकेट पर 386 रन था और भारत 75 रनों की बढ़त हासिल कर चुका था। तब स्टोक्स अंपायरों के पास गए और भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और मैच ड्रॉ की पेशकश की। तब 15 ओवर बाकी थे और जडेजा 89 रन और वॉशिंगटन सुंदर 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों शतक बनाने की दहलीज पर खड़े थे।

    खिलाड़ियों के बीच हुई बहस

    ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के कप्तान ने मान लिया था कि अब मैच का कोई परिणाम नहीं निकलने वाला है। इसके चलते वह जडेजा और सु्ंदर के पास मैच ड्रॉ का प्रस्ताव लेकर गए। इस पर जडेजा और सुंदर ने आगे खेलने की बात कही। क्योंकि दोनों अपना शतक बनाना चाहते थे।

    गुस्से में दिखे इंग्लिश खिलाड़ी

    ड्रेसिंग रूम से देख रहे शुभमन गिल भावशून्य दिखे। दोनों भारतीय ऑलराउंडर अपने शतक के करीब थे और मैच में अभी भी समय बचा था। इसलिए क्रीज पर टिके रहना उनके अधिकार में था। बेन स्टोक्स भारत के ड्रॉ खारिज करने के फैसले से पूरी तरह खुश नहीं दिखे। अंपायर और दोनों बल्लेबाजों के साथ लंबी बातचीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान को अपना सिर हिलाते हुए देखा गया।

    बहरहाल, भारत ने अपनी पारी जारी रखी और जडेजा और सुंदर दोनों ने अपने शतक पूरे किए। जडेजा ने अपनी तलवारबाजी का जश्न मनाते हुए इंग्लैंड की धरती पर एक और वीरतापूर्ण पारी खेली। वहीं, सुंदर ने अपने पहले टेस्ट शतक का जश्न मनाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अटूट 203 रन जोड़े।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास, पहली बार किया यह कारनामा; 17 महीने का इंतजार हुआ खत्म