ND vs ENG 4th Test: बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ खोला पंजा, महान ऑलराउंडर्स के क्लब में हुई एंट्री
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने कमाल की गेंदबाजी की। इंग्लैंड के कप्तान ने भारत की पहली पारी के दौरान 24 ओवर गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान वह काफी किफायती रहे। इसके साथ ही स्टोक्स ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने कमाल की गेंदबाजी की। इंग्लैंड के कप्तान ने भारत की पहली पारी के दौरान 24 ओवर गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही स्टोक्स ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
5 बार लिया 5 विकेट हॉल
स्टोक्स अब मेंस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10 या उससे अधिक शतक बनाने और कम से कम पांच बार पांच विकेट लेने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। उनके नाम 13 टेस्ट शतक हैं और यह फॉर्मेट में उनका पांचवां पांच विकेट था। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज गारफील्ड सोबर्स, इंग्लैंड के इयान बॉथम और दक्षिण अफ्रीका के महान जैक्स कैलिस हैं।
दिग्गजों के प्रदर्शन पर एक नजर
सोबर्स ने अपने करियर का अंत 26 टेस्ट शतकों और छह बार पारी में पांच विकेट लेने के साथ किया। इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 14 टेस्ट शतक और 27 बार पारी में पांच विकेट लेने का अविश्वसनीय कारनामा किया। जैक्स कैलिस ने अपने करियर में 45 टेस्ट शतक बनाए और पांच बार पारी में पांच विकेट लिए।
Ben Stokes. Five wickets. World class.
🤝 @IGcom pic.twitter.com/ZXDz6Fshkv
— England Cricket (@englandcricket) July 24, 2025
सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह अब तक खेले 4 टेस्ट की 7 पारियों में 16 शिकार कर चुके हैं। वह टेस्ट सीरीज में ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी कर रहे हैं। इंजरी की आशंकाओं को दरकिनार करते हुए वह सिर्फ मुकाबले जीतने पर फोकस कर रहे हैं।
बड़े प्लेयर्स को जाल में फंसाया
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की पहली पारी में स्टोक्स ने बड़ी मछली को जाल में फंसाया। उन्होंने साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, बेन स्टोक्स और अंशुल कंबजो को पवेलियन की राह दिखाई। कंबोज अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे थे और स्टोक्स ने उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से स्टोक्स एशेज की तैयारी भी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।