Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BBL T20: Webster ने 108 मीटर लंबा छक्का लगाकर लूटी महफिल, मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को चटाई धूल

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 02:53 PM (IST)

    बिग बैश लीग 2023 में रविवार को मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला हुआ। ऐसे में मेलबर्न ने एडिलेड पर सात विकेट से दमदार जीत हासिल की। 19 वें ओवर में स्टार्स की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने लगातार तीन छक्के लगाकर मैच अपनी टीम की झोली में डाला लेकिन 11वें ओवर में वेबस्टर के लगाए छक्के की जमकर चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    वेब्सटर के 11वें ओवर के छक्के ने लूटी महफिल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Beau Webster huge 108 metre six: बिग बैश लीग 2023 में रविवार को मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला हुआ। ऐसे में मेलबर्न ने एडिलेड पर सात विकेट से दमदार जीत हासिल की।

    इन खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन-

    ब्यू वेबस्टर, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बेहतरीन प्रदर्शन से स्टार्स ने सात विकेट हाथ में रहते हुए 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली। 19 वें ओवर में स्टार्स की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने लगातार तीन छक्के लगाकर मैच अपनी टीम की झोली में डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबस्टर ने किया लोगों को एंटरटेन-

    नए साल की पूर्व संध्या पर वेबस्टर के एक बेहतरीन छक्के ने स्टेडियम में मौजूद लोगों की सांसे रोक दी। वेबस्टर ने 11वें ओवर में ब्रेंडन डोगेट की गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का जड़ते हुए फैंस को एंटरटेन किया। उन्होंने हाफ-पिच डिलीवरी को डीप मिड-ऑन की तरफ यह लंबा छक्का मारा।

    ये भी पढ़ें:- नए साल की पहली सुबह David Warner ने क्रिकेट जगत को चौंकाया, आखिरी टेस्ट से पहले कर डाली ODI से संन्यास की घोषणा

    मीडिया पर छाए वेबस्टर- 

    वेबस्टर के इस छक्के की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। इससे पहले वेबस्टर ने पिछले हफ्ते सिडनी थंडर के खिलाफ 102 मीटर लंबा छक्का मारा था। वेबस्टन ने अब तर बीबीएल के इस सीजन में कुल चार पारियों में 164 रन बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

    मैच का हाल-

    स्ट्राइकर्स के लिए क्रिस लिन ने 42 गेंदों  में नाबाद 83 रन बाए। इसके अलावा कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 32 गेंदों पर 56 रन जोड़े। गेंदबाजी में ग्लेन मैक्सवेल ने स्टार्स के लिए 21 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि स्टार्स की बल्लेबाजी की शुरुआत धीमी रही और 8 रन पर टीम थॉमस रोजर्स के रूप में अपना पहला विकेट गंवा बैठी। अंत में स्टार्स ने मैच अपने नाम कर लिया। 

    ये भी पढ़ें:- नए साल की पहली सुबह पर David Warner को मिला बड़ा गिफ्ट, ILT20 में दिल्ली फ्रेंचाइजी के कप्तान बने ऑस्ट्र्रेलियाई ओपनर