Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2025 Schedule: WPL 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, 14 फरवरी से होगा आगाज; चार शहर में खेले जाएंगे कुल 22 मैच

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 09:24 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित टाटा महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया। दुनिया की प्रमुख महिला टी20 लीग का तीसरा संस्करण चार शहरों- बड़ौदा बेंगलुरु लखनऊ और मुंबई में आयोजित किया जाएगा जो रोमांचक टी20 एक्शन में खेला जाएगा। पहला मैच 14 फरवरी को और फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा।

    Hero Image
    बीसीसीआई ने जारी किया WPL 2025 का शेड्यूल। फोटो- WPL

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला मैच 14 फरवरी को गुजरात जायंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा। इस बार इस WPL 2025 का आयोजन चार शहरों में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 फरवरी से होगी शुरुआत

    टूर्नामेंट की शुरुआत 14 फरवरी को बड़ौदा के नए बने बीसीए स्टेडियम में होगी, जहां गुजरात जायंट्स (GG) का मुकाबला पिछले साल की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। बड़ौदा में कुल छह मैच खेले जाएंगे। उसके बाद बेंगलुरु में मैच खेले जाएंगे, जहां आरसीबी अपना पहला घरेलू मैच 21 फरवरी को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले डब्ल्यूपीएल संस्करण की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगी।

    WPL 2025 का पूरा शेड्यूल यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं। 

    इन शहरों में खेले जाएंगे इतने मैच

    • वडोदरा में -6 मैच
    • बेंगलुरु में -8 मैच
    • लखनऊ में -4 मैच
    • मुंबई में -4 मैच
    • कुल मैच- 22 (एलिमिनेटर और फाइनल को मिलाकर)

    आरसीबी घर में खेलेगी चार मैच

    आरसीबी के पास अपने घरेलू दर्शकों का मनोरंजन करने के तीन और अवसर होंगे, क्योंकि वे 24 फरवरी को यूपी वारियर्स (UPW), 27 फरवरी को GG और 1 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की मेजबानी करेंगे। रोमांच को और बढ़ाते हुए, लखनऊ इस सीजन में डब्ल्यूपीएल स्थल के रूप में अपनी शुरुआत करेगा, जिसमें यूपीडब्लू 3 मार्च से अपने घरेलू मैदान पर तीन मैच खेलेगा।

    मुंबई में आयोजित होगा फाइनल

    टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में खेला जाएगा, जिसमें प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) अंतिम दो लीग मैच और दो उच्च-दांव प्लेऑफ खेलों की मेजबानी करेगा। मुंबई इंडियंस 10 और 11 मार्च को क्रमशः जीजी और आरसीबी के खिलाफ बैक-टू-बैक घरेलू खेलों के साथ लीग चरण का समापन करेगी।

    प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 13 मार्च को होने वाले एलिनमिनेटर में भिड़ेंगी। वहीं, 15 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- WPL 2025 Auction Highlights: मिनी ऑक्‍शन में बिकीं 19 प्‍लेयर, 5 फ्रेंचाइजी ने खर्च किए 9 करोड़; सिमरन रहीं सबसे महंगी

    comedy show banner
    comedy show banner