Asia Cup 2025 में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर! इंडिया की मेजबानी में इस देश में खेला जाएगा टूर्नामेंट
बीसीसीआई ने ढाका में आयोजित ACC की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है कि वह एशिया कप 2025 की मेजबानी करने को तैयार है। टूर्नामेंट यूएई में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। जल्दी ही इसके शेड्यूल का एलान कर दिया जाएगा। क्रिकेट फैंस को अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर सामना आई है। ढाका में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में BCCI ने टूर्नामेंट को होस्ट करने की अपनी सहमति दे दी है। यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।
इसका शेड्यूल जल्दी ही जारी किए जाने की उम्मीद है। साथ ही यह लगभग तय हो गया है कि एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
BCCI करेगा टूर्नामेंट की मेजबानी
एसीसी की बैठक में 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद यह पुष्टि की गई कि बीसीसीआई यूएई में एशिया कप की मेजबानी करने पर अपनी सहमति दे दी है। बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हुए उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअली बैठक में हिस्सा लिया। भारत के अपने सभी मैच दुबई में खेलने की संभावना है। शेड्यूल पर अभी भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।
टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा मुकाबला
बता दें कि इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। दरअसल, ये पहले ही तय हो गया था कि एशिया कप उसी फॉर्मेट पर खेला जाएगा, जिस फॉर्मेट पर अगला विश्व कप होना हो। अगले साल यानी 2026 में टी20 विश्व कप होगा इसी वजह से एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
ये देश लेंगे एशिया कप में हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट का आगाज 8 सितंबर से हो सकता है और 28 सितंबर को फाइनल खेल जाएगा। भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। हालांकि, सभी की नजर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर रहेगी। सभी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहेंगे। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई को बताया, हमारे उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जी एसीसी बैठक में शामिल हुए। वह सदस्यों को जानकारी देंगे। मैं अटकलों पर विश्वास नहीं करता, इसलिए आपको कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर पता चल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।