Asia Cup 2025: एशिया कप और श्रीलंका दौरे पर संशय बरकरार, ढाका में होनी है एसीसी की बैठक
टी-20 प्रारूप में खेले जाने वाले छह टीमों के एशिया कप का मेजबान है और एसीसी ने अभी तक कार्यक्रम या आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की है। इसमें भारत की भागीदारी को लेकर संशय बरकरार है। वहीं श्रीलंका दौरे पर भी तलवार लटकने लगी है। बीसीसीआई पदाधिकारियों का कहना है कि अगर भारत एशिया कप की मेजबानी नहीं करेगा तो श्रीलंका दौरे पर जाएगा।

अभिषेक त्रिपाठी, मैनचेस्टर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के ढाका में होने पर उसका बहिष्कार करेगा। ये खबर दैनिक जागरण ने पहले ही दी थी। इसी कारण अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के बाद एशिया कप खेलेगी या श्रीलंका दौरे पर जाएगी। क्योंकि भारत ने पहले ही अपना बांग्लादेश दौरा अगले साल तक स्थगित कर दिया है।
टी-20 प्रारूप में खेले जाने वाले छह टीमों के एशिया कप का मेजबान है और एसीसी ने अभी तक कार्यक्रम या आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की है। एसीसी की बैठक 24 जुलाई को ढाका में होनी है। बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति के कारण भारत ने बैठक के लिए यात्रा करने से इन्कार कर दिया है।
भारत ने किया है बैठक स्थल बदलने का अनुरोध
एसीसी के अध्यक्ष पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी हैं। नकवी बैठक को ढाका में कराने को आतुर हैं, लेकिन भारत ऐसे किसी दबाव को नहीं मानेगा। बीसीसीआई ने संस्था के अध्यक्ष से बैठक स्थल बदलने का अनुरोध किया था लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
50-50 पर फंसा पेंच
बीसीसीआई पदाधिकारी ने कहा कि अभी तय नहीं है कि एशिया कप होगा या श्रीलंका दौरा। दोनों ही 50-50 है। अगर हम एशिया कप की मेजबानी नहीं करेंगे तो श्रीलंका का दौरा करेंगे। अगर एशिया कप होगा तो श्रीलंका दौरा मुश्किल होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।