बदल गया टीम इंडिया की सीरीज का शेड्यूल, बीसीसीआई ने विदेशी बोर्ड के साथ मिलकर लिया बड़ा फैसला, अब 1 साल बाद होगा दौरा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के एक दौरे को लेकर बड़ा फैसला किया है। भारतीय बोर्ड ने इस दौरे को टाल दिया है वो भी एक-दो महीने के लिए नहीं बल्कि एक साल के लिए। बीसीसीआई ने विदेशी बोर्ड के साथ मिलकर अचानक ये फैसला किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया की अगस्त में होने वाले एक दौरे को लेकर बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने इस दौरे के शेड्यूल को बदल दिया है। भारत को अगस्त में बांग्लादेश दोरे पर जाना था। अब बीसीसीआई ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर फैसला किया है कि ये दौरा अब पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। भारतीय बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
भारत को इसी साल अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। अब इस सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। बीसीसीआई ने बीसीबी के साथ मिलकर सितंबर-2026 में इस दौरे को कराने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: 'अच्छी गेंदबाजी कर रहा था लेकिन विकेट...', सिराज ने शेयर की मन की बात
ये है वजह
बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया, "बीसीबी और बीसीसीआई ने आम सहमति से अगस्त -2025 में दोनों देशों के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज को स्थागित कर सितंबर-2026 में आयोजित कराने का फैसला किया है। दोनों बोर्ड ने काफी चर्चा के बाद ये फैसला किया है। इस फैसले को लेते समय दोनों टीमों की इंटरनेशनल प्रतिबद्धताएं और कार्यक्रम को ध्यान में रखा गया।"
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
Rescheduling of India’s white-ball Tour of Bangladesh.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/qaOWJBgJdu
क्या कुछ और है हकीकत?
बीसीसीआई ने इसके पीछे जो वजह बताई है उसके अलावा हकीकत कुछ और भी हो सकती है। इस सम बांग्लादेश में राजनीतिक हालात ठीक नहीं है। वहां कुछ ही महीनों पहले तख्तापलट हुआ है। इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस बात का जिक्र करते हुए लिखा, "बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति स्थिर नहीं है। कूटनीतिक पक्ष को देखते हुए भारतीय सरकार ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि वह इस दौरे को हरी झंडी न दे।"
बहुत संभावना है कि इस कारण बीसीसीआई ने टीम को न भेजने का फैसला किया हो और बांग्लादेश बोर्ड को इस बारे में सूचित कर दिया है जिस पर वह भी राजी हो गया हो।
यह भी पढ़ें- IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी ने फिर बजाई अंग्रेजों की बैंड, जमा डाला तूफानी शतक, पिछले मैचों की कसर की पूरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।