Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI ने की छप्परफाड़ कमाई, अकेले IPL से कमा लिए इतने करोड़ रुपये

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 08:28 PM (IST)

    आईपीएल बीसीसीआई के पैसों की खदान की खदान बन गई है। ऐसा हम नहीं बल्कि एक रिपोर्ट कह रही है। रेडिफ्यूजन की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने साल 2023-24 के वित्त वर्ष में 9714.7 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें 59 प्रतिशत यानी 5761 करोड़ रुपये आईपीएल से कमाई हुई है।

    Hero Image
    बीसीसीआई ने की वित्त वर्ष 2023-24 में की रिकॉर्ड कमाई। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल बीसीसीआई के लिए 'सोने का अंडा नहीं बल्कि हीरे का अंडा देने वाली मुर्गी' साबित हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने साल 2023-24 के वित्त वर्ष में आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई की है। BCCI ने दुनिया की सबसे महंगी लीग IPL से 59 प्रतिशत की कमाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द हिंदू बिजनेस लाइन ने रेडिफ्यूजन की एक रिपोर्ट के हवाले लिखा है कि बीसीसीआई ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 9,741.7 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें 5,761 करोड़ रुपये इंडियान प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से आमदनी हुई। बाकी की कमाई गैर-आईपीएल मीडिया अधिकारों की बिक्री से हुई है।

    घरेलू क्रिकेट से आमदनी बढ़ाने की कोशिश

    रिपोर्ट के अनुसार, गैर-आईपीएल मीडिया अधिकारों की बिक्री से 361 करोड़ रुपये की आय हुई, जिसमें इंटरनेशनल टूर्नामेंटों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स भी शामिल हैं। रेडिफ्यूजन के प्रमुख संदीप गोयल के कहा कि बीसीसीआई के पास गैर-आईपीएल आमदनी बढ़ाने के लिए रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और सीके नायडू ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट हैं।

    बीसीसीआई को कहां-कहां से हुई कमाई-

    • आईपीएल- 5761 करोड़ रुपये
    • आईसीसी ड्रिस्टीब्यूशन- 1042 करोड़ रुपये
    • ब्याज से कमाई- 987 करोड़ रुपये
    • मीडिया राइट्स (गैर-आईपीएल)- 361 करोड़ रुपये
    • विमेंस प्रीमियर लीग- 378 करोड़ रुपये
    • इंडियन मेंस टीम का विदेशी दौरा- 361 करोड़ रुपये
    • अन्य- 400 करोड़ रुपये
    • कुल वित्त वर्ष 2023-24 आय- 9741.7 करोड़ रुपये

    पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर रहा BCCI

    उनका मानना है कि अगर बीसीसीआई अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करे तो इन टूर्नामेंट्स से भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। इन ट्रेडिशनल फॉर्मेट को कॉरपोरेट रूप से बढ़ाने की असीम संभावनाएं हैं।

    बोर्ड के पास लगभग 30 हजार करोड़ का रिजर्व है, जिससे सालाना लगभग 1 हजार करोड़ का ब्याज आता है। बीसीसीआई की ये कमाई न केवल स्थायी हैं, बल्कि बढ़ती प्रायोजन, मीडिया सौदों और मैच डे आय के कारण सालाना 10-12 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट, क्या खेल पाएंगे लॉर्ड्स टेस्ट? BCCI ने सबकुछ बताया

    comedy show banner
    comedy show banner