IND vs ENG: कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट, क्या खेल पाएंगे लॉर्ड्स टेस्ट? BCCI ने सबकुछ बताया
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए। इसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। पंत की जगह सब्स्टीट्यूट के रूप में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने आए। बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए कहा कि पंत फिलहाल ठीक हैं। वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन इंजर्ड हो गए। दूसरे सेशन में पंत की इंडेक्स फिंगर में गेंद कलेक्ट करते समय गंभीर चोट आई। इस कारण उनको मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग कर रहे हैं। अब बीसीसीआई ने इंजरी पर अपडेट दिया है।
बीसीसीआई ने पीटीआई को दिए बयान में कहा, टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत को उनकी बाईं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लगी। इस वक्त उनका इलाज चल रहा है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनकी जगह अब ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं। फिलहाल पंत ठीक हैं। जांच के बाद ही पता चलेगी की चोट कितनी गंभीर है।
फिजियो ने किया इलाज
बता दें कि चोट लगने के बाद फिजियो ने मैदान पर जाकर पंत का इलाज किया। जब मैदान पर इलाज से राहत नहीं मिली तो उन्हें हटाकर जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई। जुरेल सब्स्टीट्यूट के रूप में यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
बुमराह के ओवर में घटी घटना
गौरतलब हो कि घटना तब हुई जब जसप्रीत बुमराह 34वां करने आए। ओवर की पहली गेंद लेग साइड की ओर फेंकी, जिसे रोकने के लिए पंत ने डाइव मारी। उन्होंने ड्राइव लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन, गेंद अंगुली से छू कर निकल गई। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और ओली पोप ने दो रन ले लिए।
गजब की फॉर्म में हैं पंत
याद हो कि ऋषभ पंत इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। लीड्स टेस्ट मैच में भारत की दोनों पारियों में पंत के बल्ले से शतक देखने को मिला। उन्होंने पहली पारी में 134 रन बनाए और दूसरी पारी में 118 रन जड़े थे। वो ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे।
एजबेस्टन टेंस्ट मैच में भी पंत ने बल्ले से उपयोगी पारियां निकलीं। पहली पारी में जहां उप-कप्तान के बल्ले से 25 और दूसरी पारी में 65 रन निकले। ऐसे में भारत को ऋषभ पंत की ज्यादा जरूरत बल्लेबाजी में है। अगर वह फिट नहीं होते हैं तो टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।