Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI ने इस रेडियो चैनल को बनाया पार्टनर, सुन सकेंगे क्रिकेट मैचों की लाइव कॉमेंट्री

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 04:42 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने एक रेडियो चैनल को लाइव कॉमेंट्री के लिए अपना पार्टनर बनाया है। अब सभी भारतीय क्रिकेट मैचों की लाइव कॉमें ...और पढ़ें

    Hero Image
    BCCI ने इस रेडियो चैनल को बनाया पार्टनर, सुन सकेंगे क्रिकेट मैचों की लाइव कॉमेंट्री

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने एक रेडियो चैनल को लाइव कॉमेंट्री के लिए अपना पार्टनर बनाया है। बीसीसीआइ ने ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) यानी AIR के साथ करार किया है। AIR अब भारत में होने वाले सभी मैचों की लाइव कॉमेंट्री कर पाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को BCCI ने AIR के साथ दो साल के लिए करार किया है। AIR पर अब भारतीय लोग देश में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और घरेलू मैचों की कॉमेंट्री सुन पाएंगे। बीसीसीआइ ने इंडियन क्रिकेट की कवरेज बढ़ाने के लिए AIR को दो साल के लिए लाइव कॉमेंट्री के लिए राइट्स दिए हैं।  

    दो साल के लिए हुआ है करार

    ऑल इंडिया रेडियो यानी AIR के जरिए लाखों लोग घर बैठे-बैठे देश के तमाम हिस्सों से अपने पसंदीदा खेल की लाइव कॉमेंट्री सुन सकेंगे। AIR पहली बार 15 सितंबर से भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच की लाइव कॉमेंट्री करेगा। ये मुकाबला धर्मशाला में होगा, जो तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला है।   

    ये भी पढ़ेंः इसलिए किया गया चहल और कुलदीप को T20 टीम से बाहर, सलेक्टर ने किया खुलासा

    अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा ऑल इंडिया रेडियो पर जिन मैचों और टूर्नामेंट की लाइव कॉमेंट्री सुनी जा सकेगी उनमें महिला क्रिकेट टूर्नामेंट भी शामिल हैं। बीसीसीआइ और एआइआर के बीच हुआ ये करार 10 सितंबर 2019 से  31 अगस्त 2021 तक चलेगा।

    ये टूर्नामेंट भी हैं शामिल

    जिन घरेलू टूर्नामेंट्स की लाइव कॉमेंट्री AIR पर ऑनएयर होनी है, जिनमें रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी फाइनल, वुमेंस चैलेंजर सीरीज, सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग, सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी लीग और ईरानी कम(मेंस) के मैच शामिल हैं।