Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए किया गया चहल और कुलदीप को T20 टीम से बाहर, सलेक्टर ने किया खुलासा

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 04:03 PM (IST)

    भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस बात का खुलासा किया है कि कुलदीप और चहल को टी20 टीम से क्यों बाहर किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इसलिए किया गया चहल और कुलदीप को T20 टीम से बाहर, सलेक्टर ने किया खुलासा

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टी20 टीम से क्यों बाहर किया है। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों स्पिनरों को लगातार दो सीरीज में भारतीय टीम से बाहर किया गया है। इस बात को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि भले ही उन्हें वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाहर किया गया है, लेकिन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के प्लान में शामिल हैं। 

    ये भी पढ़ेंः ड्वेन ब्रावो और शाहरुख खान ने किया ऐसा धमाकेदार लुंगी डांस, वीडियो हो गया वायरल

    एमएसके प्रसाद ने कहा, "हम इस समय युवा स्पिन गेंदबाजों को टी20 वर्ल्ड कप प्लान के तहत मौका दे रहे हैं। हमारे पास कई तरह के स्पिन गेंदबाज हैं। चहल और कुलदीप बीते दो साल से शॉर्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की रेस में काफी आगे हैं। हम बस कुछ नए विकल्प तलाश रहे हैं।" 

    ये भी पढ़ेंः रवि शास्त्री ने किया खुलासा, बताया इस टूर्नामेंट पर है टीम इंडिया का फोकस

    बता दें कि राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर को कुलदीप और चहल की जगह वेस्टइंडीज दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला है, जो 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरू होगी। एमएसके प्रसाद ने इन स्पिन गेंदबाजों के अलावा नवदीप सैनी और दीपक चाहर की भी तारीफ की है, जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया।