Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्वेन ब्रावो और शाहरुख खान ने किया ऐसा धमाकेदार लुंगी डांस, वीडियो हो गया वायरल

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 02:46 PM (IST)

    कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों स्टार लुंगी डांस गाने पर डांस करते ...और पढ़ें

    Hero Image
    ड्वेन ब्रावो और शाहरुख खान ने किया ऐसा धमाकेदार लुंगी डांस, वीडियो हो गया वायरल

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इस समय कैरेबियाई सरजमीं पर हैं। यहां शाहरुख खान अपनी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को चीयर्स कर रहे हैं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स सीपीएल में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम है। ऐसी ही एक टीम आइपीएल में भी है, जिसे सब लोग कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के नाम से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान सीपीएल का मजा ले रहे हैं और उनकी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने लगातार तीन मैच जीत लिए हैं, जिससे वे काफी उत्साहित हैं। यही कारण है कि कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ये दोनों स्टार लुंगी डांस गाने पर डांस करते नज़र आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः रवि शास्त्री ने किया खुलासा, बताया इस टूर्नामेंट पर है टीम इंडिया का फोकस

    टीकेआर प्लेयर्स के साथ में शाहरुख खान अपने ही बॉलीवुड नंबर्स पर ठुमके लगाते नज़र आ रहे हैं। इस पार्टी में ड्वेन ब्रावो और शाहरुख खान के अलावा ब्रैंडन मैक्कलम को भी देखा जा सकता है, जो टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। शाहरुख के साथ का डांस वीडियो खुद ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    This is how we do things in 🇹🇹 after we beat ppl..we rent a boat 🚣 an have a nice time Lickssss when they come Trinidad 🇹🇹 😂😂 @tkriders Champion squad always fun to have our boss around @iamsrk 🔥🔥 @realorlandooctave u have the biggest song in the country bro #Champion #LandOfChampions

    A post shared by Dwayne Bravo (@djbravo47) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    When the boss @iamsrk around it’s all fun!! @tkriders #LandOfChampions 🇹🇹🇹🇹🇹🇹🔥🔥🔥

    A post shared by Dwayne Bravo (@djbravo47) on

    दो अलग-अलग वीडियो में शाहरुख खान ड्वेन ब्रावो के साथ डांस कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। आखिरी बार शाहरुख फिल्म जीरो में नज़र आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं बिखेर पाई थी।