Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs AUS: टीम इंडिया की आखिरी उम्‍मीद भी टूटी! ऑस्‍ट्रेलिया नहीं जाएंगे Mohammad Shami; BCCI ने बता दी वजह

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 06:23 PM (IST)

    Mohammad Shami बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया में है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। चौथा टेस्‍ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाना है। इस मैच से पहले बीसीसीआई ने मोहम्‍मद शमी की चोट पर बड़ अपडेट दिया है।

    Hero Image
    मोहम्‍मद शमी की इंजरी पर आया अपडेट। इमेज- शमी एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया में है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्‍ट भारत ने तो दूसरा ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाबा में खेला गया तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। अब चौथा टेस्‍ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस टेस्‍ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ने एक्‍स पर शमी की चोट पर पूरा अपडेट दिया है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि शमी बचे हुए 2 टेस्‍ट लिए ऑस्‍ट्रेलिया जाएंगे या नहीं।

    मेडिकल टीम की निगरानी में हैं

    बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में बताया, बीसीसीआई की मेडिकल टीम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की दाहिनी एड़ी की सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी और रिहैब पर उनके साथ मिलकर काम कर रही है। शमी एड़ी की इस समस्या से पूरी तरह उबर चुके हैं।

    घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे शमी

    शमी ने नवंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सभी 9 मैच खेले, जहां उन्होंने टेस्ट मैचों के लिए तैयार होने के लिए अपनी गेंदबाजी की मात्रा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी सत्र में भी भाग लिया।

    हालांकि, गेंदबाजी के वर्कलोड के कारण जोड़ों पर भार बढ़ने के कारण उनके बाएं घुटने में हल्की सूजन आ गई है। लंबे समय के बाद गेंदबाजी में बढ़ोतरी के कारण सूजन अपेक्षित स्तर पर है।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ हो रहा से भेदभाव, बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले 'दर्द' में भारतीय बल्लेबाज

    अगले 2 टेस्‍ट के लिए शमी के नाम पर विचार नहीं

    मेडिकल असेसमेंट के आधार पर बीसीसीआई मेडिकल टीम ने यह निर्णय लिया है कि उनके घुटने को गेंदबाजी लोड के नियंत्रित प्रदर्शन के लिए और समय चाहिए। ऐसे में उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट के लिए विचार के लिए उपयुक्त नहीं माना गया है। शमी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ के साथ स्‍ट्रेंथ और कंडीशनिंग का काम करना जारी रखेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी भागीदारी उनके घुटने की प्रगति पर निर्भर करेगी।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह मेलबर्न में भारत को दिलाएंगे 'हेडेक' से छुटकारा, एमएसीजी में फिर होगी ऑस्ट्रेलिया की फजीहत