Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI ने किया भारतीय ए टीम का एलान, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ODI सीरीज़ खेलेंगे ये खिलाड़ी

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Sun, 20 Jan 2019 04:45 PM (IST)

    Ind A vs England Lions: सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे जबकि अंतिम दो मैचों में महारा ...और पढ़ें

    Hero Image
    BCCI ने किया भारतीय ए टीम का एलान, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ODI सीरीज़ खेलेंगे ये खिलाड़ी

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम दो मैचों में खेलेंगे। सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे जबकि अंतिम दो मैचों में महाराष्ट्र के बल्लेबाज अंकित बावने कप्तानी की भूमिका निभाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआइ की सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शनिवार को टीम का एलान किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत को दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन वह विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार है।

    पंत 29 और 31 जनवरी को खेले जाने वाले चौथे और पांचवें मैच में टीम का हिस्सा होंगे। इसके बाद वह छह फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

    सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए रहाणे के नेतृत्व में चुनी गई भारत ए टीम में हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और शादरुल ठाकुर को भी जगह मिली है। पंत के अलावा क्रुणाल पांड्या को भी न्यूजीलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज से पहले अभ्यास का मौका मिलेगा। टीम का चयन घरेलू मैचों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है जिसमें रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों के खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया।

    पांच मैचों की वनडे सीरीज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेली जाएगी। इसके बाद चार-दिवसीय मैचों की सीरीज भी होगी जिसमें दो मुकाबले होंगे। इसकी शुरुआत सात फरवरी से होगी।

    पहले तीन वनडे के लिए भारत ए टीम

    अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, अंकित बावने, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, मयंक मार्कंडेय, जयंत यादव, सिद्धार्थ कौल, शादरुल ठाकुर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

    चौथे और पांचवें वनडे के लिए भारत ए टीम 

    अंकित बावने (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, रितुराज गायकवाड़, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, हिम्मत सिंह, रिषभ पंत (विकेटकीपर) दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, जयंत यादव, नवदीप सैनी, आवेश खान, दीपक चाहर शार्दुल ठाकुर।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें