Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs SL: श्रीलंकाई शेरों की 'बीन' पर बांग्लादेश ने किया 'नागिन डांस', 87 गेंद पर चेज किया टारगेट

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:44 PM (IST)

    एशिया कप में श्रीलंका ने जीत के साथ आगाज किया। अपने पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 139 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका के पथुम निसांका की अर्धशतकीय पारी और कामिल मिशारा के नाबाद 46 की बदौलत 14.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

    Hero Image
    श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में श्रीलंका ने जीत के साथ आगाज किया है। बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। श्रीलंका की तरफ से पहले बेहतरीन गेंदबाजी की उसके बाद बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 13 के स्कोर पर कुसल मेंडिस का विकेट गंवा दिया। हालांकि, पथुम निसांका और कामिल मिशारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद पर 95 रन की साझेदारी की। पथुम निसांका 34 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए।

    14.3 ओवर में मैच किया खत्म

    कुसल परेरा ने आते ही कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन, 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शानका भी मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, 14.3 ओवर में कामिल मिशारा ने नाबाद 46 रन और कप्तान चरिथ असलंका ने 10 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। मेहदी हसन को दो विकेट मिले।

    इससे पहले शमीम हुसैन (नाबाद 42) और जकर अली (नाबाद 41) ने लड़खड़ाती बांग्लादेश टीम को संभालते हुए एशिया कप के ग्रुप-बी मैच में श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को 139 रन पर पांच विकेट तक पहुंचाया। शमीम और जकर ने उस समय पारी को संभाला जब बांग्लादेश 54 रन पर पांच विकेट खोकर संकट में था।

    छठे विकेट के लिए हुई 86 रन की साझेदारी

    दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 86 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। नुवान तुशारा ने पहले ही ओवर में तंजीद हसन तमीम (0) को बोल्ड किया, जबकि दुस्मंथा चमीरा ने दूसरे ओवर में परवेज इमन (0) को विकेट के पीछे कैच कराया।

    सबसे बड़ा आकर्षण कमिल मिशारा का डीप स्क्वायर लेग से किया गया सीधा थ्रो रहा, जिसने पांचवें ओवर में तौहीद हृदाय (8) को रनआउट कर दिया।पावरप्ले के आखिरी ओवर में लिटन दास (28) ने दासुन शनाका पर तीन चौके जड़े, लेकिन मैच पर नियंत्रण ज्यादातर श्रीलंका का ही रहा।

    श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कसे रखा शिकंजा

    वानिंदु हसरंगा (2/25) ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों द्वारा बनाए दबाव को कायम रखा और लगातार बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परखा। सबसे पहले उन्होंने महेदी हसन (9) को एलबीडब्ल्यू किया, जो गेंद के टर्न की उम्मीद कर रहे थे लेकिन गेंद सीधी निकलकर ऑफ स्टंप के सामने पैड से टकरा गई।

    दसवें ओवर में जकर को किस्मत का साथ मिला जब उन्होंने हसरंगा की गुगली को गलत पढ़ा। गेंद उनके डिफेंस से निकलते हुए ऑफ स्टंप को छू गई और लाल बत्तियां जल उठीं, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं और वह बच गए।

    हालांकि, हसरंगा ने अगली ही गेंद पर लिटन दास (28) को विकेट के पीछे कैच कराकर बांग्लादेश का सबसे अहम विकेट गिरा दिया। बांग्लादेश जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने से दवाब में आ गया और यह उसकी रन गति पर असर पड़ा।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत अब भी पाकिस्‍तान के खिलाफ नहीं खेले तो क्‍या होगा? समझें पूरा गणित