Asia Cup 2025: भारत अब भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले तो क्या होगा? समझें पूरा गणित
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में टकराने के लिए तैयार। रविवार को दुबई स्टेडियम में इन टीमों की भिड़ंत होगी। जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली भारत-पाकिस्तान की नजर अब सुपर-4 में जगह पक्की करने पर है। ऐसे में मैन इन ग्रीन को सूर्य ग्रहण से बचकर रहना होगा। इस मैच का लगातार विरोध हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉयकॉट के बीच भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इन चिर प्रतिद्वंदी टीमों की भिड़ंत होगी। जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली भारत-पाकिस्तान की नजर अब सुपर-4 में जगह पक्की करने पर है। ऐसे में मैन इन ग्रीन को 'सूर्य ग्रहण' से बचकर रहना होगा।
जमकर हो रहा विरोध
दुबई में भले भारत और पाकिस्तान टीम अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं और एक-दूसरे के खिलाफ रणनीति तैयार कर रही हैं, लेकिन भारत ने इस मुकाबले का पुरजोर विरोध हो रहा है। विपक्षी दलों के अलावा, फैंस और कुछ पूर्व क्रिकेटर इस मुकाबले के पक्ष में नहीं हैं।
सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मुकाबले के बॉयकॉट की मांग हो रही है। इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है। इस हमले में 26 मासूमों की जान चली गई थी। इस हमले की आग अभी तक लोगों के दिलों में धधक रही है।
मैच नहीं खेले भारत तो क्या होगा
इन सब के बीच फैंस के मन में एक सवाल उठ रहा है कि अगर भारतीय टीम अब भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले तो क्या होगा? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दौरान भारतीय चैंपियन टीम का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियन के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। पहले ग्रुप स्टेज और फिर सेमीफाइनल में भारतीय टीम पड़ोसी मुल्क के साथ मैच नहीं खेली थी। ऐसे में पाकिस्तान टीम बिना खेले ही फाइनल में पहुंच गई थी।
भारतीय टीम को होगा नुकसान
एशिया कप 2025 में अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलती है तो इसे फोरफिट माना जाएगा। इस कंडीशन में मुकाबले के दोनों अंक पाकिस्तान को दिए जाएंगे। भारतीय टीम को कोई प्वाइंट नही मिलेगा। सुपर-4 में भी ऐसा ही होगा। अगर दोनों टीम फाइनल में पहुंचती हैं और भारत नहीं खेलता है तो पाकिस्तान को विजेता घोषित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।