Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs AFG Live Streaming: नहीं मिस करना चाहते हैं कांटे की टक्कर वाला मैच? तो जानिए कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:55 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी में मंगलवार 16 सितंबर को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। जब बांग्लादेश और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे। बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा। बांग्लादेश दो मैच में से एक हार चुका है और सुपर-4 से बाहर होने की तलवार लटक रही है। अफगानिस्तान जीत के साथ सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा।

    Hero Image
    बांग्लादेश के सामने होगी अफगानिस्तान की चुनौती।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी में मंगलवार, 16 सितंबर को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे। इन दोनों के मैच से सुपर-4 की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी। राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश को अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पहले मुकाबले में हांगकांग को हराया था। अगर अफगानिस्तान के खिलाफ जीत जाती है, तभी वह सुपर-4 की रेस में बनी रहेगी। अगर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को धूल चटा दी तो श्रीलंका और अफगानिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।

    बांग्लादेश के लिए करो या मरो की स्थिति

    बांग्लादेश और अफगानिस्तान का यह मैच अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगी। ताकी उनको सुपर-4 में जगह पक्की करने में मदद मिले। यह मुकाबले कांटे की टक्कर वाला होगा। बांग्लादेश के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। वह दो मैच में एक हार चुका है। अगर यह मैच गंवाया तो सुपर-4 का टिकट उसके हाथ से फिसल जाएगा। अफगानिस्तान का यह दूसरा मैच होगा। 

    बांग्लादेश और अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग-

    कब खेला जाएगा एशिया कप-2025 में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच?

    बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का मैच मंगलवार 16 सितंबर को खेला जाना है।

    कहां खेला जाएगा बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप-2025 का मैच?

    बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप-2025 का मैच अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

    कब शुरू होगा बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप-2025 का मैच?

    बांग्लादेश अफगानिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा और मुकाबले का टॉस 7:30 बजे होगा।

    टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच का मैच?

    बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ये मुकाबला सोनी नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है

    किस एप पर ले सकते हैं बांग्लादेश और अफगानिस्तान मैच का लुत्फ?

    बांग्लादेश और अफगानिस्तान मैच का लुत्फ सोनी लिव एप और फैन कोड पर ले सकते हैं। साथ ही जागरण डॉट कॉम पर मैच जुड़े अपडेट पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 10 ओवर मेडन! अक्षर-कुलदीप बने गेमचेंजर, बुमराह को 6 छक्के मारने का दावा फेल; मैच की इनसाइड स्टोरी