IND vs PAK: 10 ओवर मेडन! अक्षर-कुलदीप बने गेमचेंजर, बुमराह को 6 छक्के मारने का दावा फेल; मैच की इनसाइड स्टोरी
भारी विरोध के बीच रविवार को दुबई में एशिया कप के ग्रुप मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई। भारत ने मैच के दौरान हर मोर्चे पर पाकिस्तान की जमकर कुटाई की। पहली गेंद से मैच की आखिरी गेंद तक कहीं भी पाकिस्तानी टीम मुकाबले में ही नहीं दिखी। वहीं पूर्व पाक क्रिकेटर का एक दावा भी फेल हो गया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने हर मोर्चे पर पाकिस्तानी टीम की कुटाई की। पहली गेंद से मैच की आखिरी गेंद तक कहीं भी पाकिस्तानी टीम मुकाबले में ही नहीं दिखी। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही पाकिस्तान की हालत खराब कर दी। भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर 61 गेंदे यानी 10.1 ओवर मेडन फेंका।
एशिया कप 2025 के ग्रुप मैच में रविवार को भारी विरोध के बीच भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ। पाक कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन हार्दिक ने पहली ही गेंद पर सैम अयूब को प्वांइट पर खड़े जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट करा दिया।
तनवीर अहमद का दावा हुआ फेल
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने मैच से पहले कहा था कि अयूब, बुमराह के एक ओवर में छह छक्के मारेंगे। हालांकि, वह यहां गोल्डन डक पर आउट हुए। अयूब ओमान के खिलाफ पिछले मैच में भी गोल्डन डक पर आउट हुए थे। दूसरे ओवर में बुमराह ने अपनी दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद हारिस को पांड्या के हाथों कैच आउट कराया।
61 गेंद रही डॉट
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में ऐसा दबदबा बनाया कि सिर्फ 127 रन खर्च करके नौ विकेट झटके। उन्होंने शुरुआती 60 गेंद में 35 और पूरे मैच में 61 डॉट गेंद फेंकी। यानी 10 ओवर से ज्यादा पाकिस्तानी बल्लेबाज रन ही नहीं बना पाए। भारतीय गेंदबाजों का कवच कितना तगड़ा था, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव ने 15-15 डॉट गेंदें फेंकीं। वरुण चक्रवर्ती ने 10, हार्दिक पांड्या ने 5 और अभिषेक शर्मा ने एक डॉट गेंद फेंकी।
अक्षर-कुलदीप बने गेमचेंजर
पाकिस्तान की पारी के दौरान अक्षर पटेल ने पहले टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। फखर जमां को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। फिर उन्होंने पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान आगा को भी अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। अक्षर ने दो विकेट लेकर गेम का रुख बदल दिया।
अब बारी कुलदीप यादव की थी। पाकिस्तानी पारी के 13वें ओवर में कुलदीप ने हसन नवाज विकेट निकाला और फिर मोहम्मद नवाज को पवेलियन रवाना किया। कुलदीप ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर सेट बल्लेबाज साहिबजादा फरमान को आउट किया। इस मैच में स्पिनर्स ने मिलकर 9 में से छह विकेट झटके। एक विकेट चक्रवर्ती के नाम रहा।
चूर-चूर कर दिया 11 खिलाड़ियों का घमंड
गौरतलब हो कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह किए थे। दुबई में सूर्यकुमार यादव की टीम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। भारतीय गेंदबाज एस-400 की तरह कवच बन गए। पहली गेंद से लेकर मैच के आखिर तक भारत ने पाकिस्तान की हर मोर्चे पर जमकर कुटाई की। हार के साथ मिली बेइज्जती के बाद पाक कप्तान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए नहीं आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।