Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs NED 2nd T20I live streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं बांग्लादेश-नीदरलैंड्स का लाइव मैच

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 12:53 PM (IST)

    BAN vs NED 2nd T20I Live Streaming एशिया कप 2025 से पहले बांग्लादेश की टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेली जा रही टी20I सीरीज का पहला मैच शानदार तरीके से जीतकर अपनी तैयारियों का नजारा पेश किया था। पहले टी20 में नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हार मिली थी। अब दूसरा टी20I मैच आज यानी 1 सितंबर को खेला जाना है।

    Hero Image
    BAN vs NED 2nd T20I Live Streaming: कहां देखें लाइव मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BAN vs NED 2nd T20I Live Streaming: बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीम के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 1 सितंबर को खेला जाना है। सिल्हट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले टी20I मैच में मेजबान बांग्लादेश ने जीत हासिल की थी और अब उनकी नजरें दूसरे मैच में भी जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी, जबकि नीदरलैंड्स की नजरें दमदार वापसी पर है। भारत में फैंस इस मैच को कहां और कैसे देख सकते हैं, आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

    कब खेला जाएगा BAN vs NED 2nd T20I मैच?

    बांग्लादेश और नीदरलैंड्स (BAN vs NED 2nd T20I Live) के बीच दूसरा टी20I मैच आज यानी 1 सितंबर को खेला जाना है।

    कहां खेला जाएगा BAN vs NED 2nd T20I मैच?

    बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच दूसरा टी20I मैच आज सिल्हट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेजियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 5:30 बजे से शुरू होगा, जबकि आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछलेगा।

    फोन और लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं बांग्लादेश-नीदरलैंड्स का दूसरा टी20I मैच?

    फैंस इस मैच को लाइव फेनकोर्ड ऐप पर अपने फोन और लैपटॉप पर देख सकते हैं।

    दूसरे टी20I में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें?

    कप्तान लिटन दास, तस्किन अहमद, स्कॉट एडवर्ड्स पर फैंस की नजरें रहेगी।

    बांग्लादेश-नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग-11

    बांग्लादेश- परवेज हुसैन इमोन (विकेटकीपर), तंजीद हसन, लिटन दास (कप्तान), सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन

    नीदरलैंड्स-मैक्स ओ'डोड, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), शारिज़ अहमद, नोआ क्रॉस, काइल क्लेन, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, डैनियल डोरम

    नीदरलैंड्स का 13 साल का इंतजार होगा खत्म?

    बांग्लादेश (Bangladesh) ने साल 2012 के बाद से नीदरलैंड्स (Netherlands) से कोई टी20 मैच नहीं हारा है। ऐसे में नीदरलैंड्स की नजरें होगी कि वह 13 साल से चले आ रहे इस सिलसिले को खत्म करें और एक नया इतिहास लिखें।

    यह भी पढ़ें- BAN vs NED: बांग्लादेश ने पहले टी20I मैच में नीदरलैंड्स को हराया, घरेलू मैदान पर दर्ज की 10 साल में सबसे बड़ी जीत

    यह भी पढ़ें- BAN vs NED: बाज की नजर, चीते सी फुर्ती... नीदरलैंड्स के साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने पकड़ा अद्भुत कैच