Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान टीम में खिलाड़ियों पर थोपे जा रहे फैसले? Babar Azam ने किया बड़ा खुलासा, इस बात को लेकर खुलेआम जाहिर की नाराजगी

    बाबर आजम टी-20 इंटनरेशनल में पाकिस्तान टीम की ओर से पारी का आगाज किया करते हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में बाबर से उनकी यह बैटिंग पोजीशन छीनी गई और उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने को कहा गया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने इस टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को लेकर खुलकर नाराजगी जाहिर की है।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Wed, 13 Mar 2024 07:46 PM (IST)
    Hero Image
    Babar Azam: बाबर आजम ने किया बड़ा खुलासा।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खराब चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शर्मसार होने के बाद न्यूजीलैंड के हाथों भी टीम को टी-20 सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान टीम में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। खिलाड़ियों पर फैसले थोपे जा रहे हैं, जिसका खुलेआम खुलासा बाबर आजम ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर ने किया बड़ा खुलासा

    दरअसल, बाबर आजम टी-20 इंटनरेशनल में पाकिस्तान टीम की ओर से पारी का आगाज किया करते हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में बाबर से उनकी यह बैटिंग पोजीशन छीनी गई और उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने को कहा गया। बाबर ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के दौरान पत्रकारों संग बातचीत करते हुए टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की।

    यह भी पढ़ेंPSL 2024: 'Jason Roy को पता होना चाहिए कि वो पाकिस्तान में हैं', इफ्तिखार से हुई इंग्लिश बैटर की तू-तू मैं-मैं, तो भड़क पड़े Wasim Akram

    बाबर आजम अपनी बैटिंग पोजीशन चेंज करने से बिफरे हुए नजर आए। उन्होंने कहा, "उस वक्त वह पाकिस्तान टीम की डिमांड थी। मैंने पाकिस्तान के लिए वो किया। अगर उस फैसले पर कोई मेरी राय पूछेगा, तो मैं एक नंबर नीचे खेलने के फैसले से संतुष्ट नहीं था। हालांकि, मैंने वो पाकिस्तान के लिए किया।"

    रिजवान ने भी जताई थी नाराजगी

    बाबर आजम से पहले टीम मैनेजमेंट के फैसले पर मोहम्मद रिजवान ने भी नाराजगी जाहिर की थी। रिजवान ने पुरानी ओपनिंग जोड़ी को तोड़ने को लेकर कहा था, "आप कह सकते हैं कि इस फैसले ने पाकिस्तान को चोट पहुंचाई। मैं यही कहूंगा कि बाबर भाई का दिल बहुत बड़ा है।"

    न्यूजीलैंड के हाथों मिली थी शर्मनाक हार

    पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम ने टी-20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। शाहिन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान टीम सिर्फ एक मैच ही जीत सकी थी। बाबर आजम की जगह रिजवान के साथ पारी का आगाज करने वाले सैम अयूब भी सीरीज में फ्लॉप रहे थे।