Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs NZ: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी T20I सीरीज से हुआ बाहर

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 02:51 PM (IST)

    पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आज खान दाहिनी पिंडली की मांसपेशियों में ग्रेड वन की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। डॉक्टर्स ने आजम खान को कम से कम 10 दिन का आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में उनके पूरे टी20 सीरीज से बाहर होने से पाकिस्तान को झटका लगा है।

    Hero Image
    PAK vs NZ: Azam Khan न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी T20I सीरीज से हुए बाहर (Pic- Credit- ESPN Cricinfo)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द किया गया था। पहले टी20I मैच में सिर्फ दो गेंद खेली गई थी और लगातार बारिश की वजह से मैच बेनतीजा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच तीसरे टी20 मैच से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान दाहिनी पिंडली की मांसपेशियों में ग्रेड वन की चोट के कारण पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। आजम खान ने इस सीरीज का पहला और दूसरा टी20 मैच भी नहीं खेला। मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार ये जानकारी मिली की डॉक्टर ने उन्हें कम से कम 10 दिन आराम करने की सलाह दी है।

    PAK vs NZ: Azam Khan न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी T20I सीरीज से हुए बाहर

    दरअसल, पीसीबी ने एक रिलीज जारी करते हुए आजम खान की चोट को लेकर अपडेट दिया। बयान में कहा गया है कि आजम खान की चोट के बारे में उस समय पता चला जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 से पहले ट्रेनिंग कर रहे थे। आजम अब पाकिस्तान टीम को छोड़कर लाहौर में एनसीए जाएंगे। आजम को पैर में चोट लगी है और वह पीसीबी के डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: PBKS vs GT Pitch Report: बल्लेबाज का बजेगा डंका या गेंदबाज होंगे हावी, जानें मुल्लांपुर पिच का मिजाज

    अगर बात करें 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आदम खान की तो बता दें कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 8टी20 मैच खेले हैं। वे 16 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 739 रन बनाए हैं। आजम के नाम दो अर्धशतक भी शामिल हैं। आजम को घरेलू टी20 मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वह 160 मैचों में 3183 रन बना चुके हैं।

    पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20I मैच बारिश से प्रभावित रहा

    बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में 18 अप्रैल को आयोजित किया गया था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से इस मैच को रद्द करना पड़ा। इस मैच में केवल दो गेंदें खेली गई थी और अब दूसरा मैच 20 अप्रैल को खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब तीसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा। चौथा टी20 मैच लाहौर में 25 अप्रैल को खेला जाएगा। पांचवां और आखिरी टी20 मैच 25 अप्रैल को खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: PBKS vs GT Dream11 Prediction: इस स्पिनर को बना डाला कप्तान तो लाइफ हो सकती है झिंगालाला, बेहतर हो सकता है इन 11 खिलाड़‍ियों को चुनना