PBKS vs GT Pitch Report: बल्लेबाज का बजेगा डंका या गेंदबाज होंगे हावी, जानें मुल्लांपुर पिच का मिजाज
अहमदाबाद में खेल गए मैच में गुजरात टाइटंस को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। शुभमन गिल की टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ही टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स रविवार, 21 अप्रैल को मुल्लांपुर अपने घर में जीटी का सामना करने के लिए तैयार है। इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए अब तक चीजें बहुत अच्छी नहीं रही हैं। घरेलू मैदान पर लगातार तीन हार से टीम का आत्मविश्वास डगमगा गया है और वे गुजरात के खिलाफ इस मैच में स्थिति बदलने के लिए बेताब होंगे।
अहमदाबाद में खेल गए मैच में गुजरात टाइटंस को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। शुभमन गिल की टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी और पंजाब को उसी के घरेलू मैदान पर पटखनी देने को तैयार है। हालांकि, गुजरात का भी हाल पंजाब जैसा रहा है। उसे अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 89 के स्कोर ऑल आउट हो गई थी।
PBKS vs GT Head to Head (बराबरी पर रहा है मुकाबला)
बात करें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की तो पंजाब और गुजरात ने अब तक 4 मैच खेले हैं। दोनों ही टीमें बराबरी पर रही हैं। गुजरात और पंजाब ने दो-दो मैच जीते हैं। पांचवीं बार दोनों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन जब दोनों का सामना हुआ था तो पंजाब ने बाजी मारी थी। हालांकि, गुजरात टाइटंस बदला लेना चाहेगी।
यह भी पढे़ं- PBKS vs GT Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे पंजाब बनाम गुजरात मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
PBKS vs GT पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर की पिच पर अभी तक चार मैच खेले गए हैं। यहां कोई भी मैच हाई स्कोरिंग नहीं रहा है। इस मैदान पर अधिकतम 192 रन बने हैं। चार मैच की 8 पारियों का औसत स्कोर 173 रन रहा है। मुल्लांपुर की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। रविवार को मैच के समय बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां चार मैच में दो लक्ष्य का पीछा करने वाली तो दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।