Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN सीरीज के बीच में भारतीय क्रिकेटर के लिए आई खुशखबरी, बनने वाले हैं पिता, Video जारी कर दी जानकारी

    Updated: Tue, 08 Oct 2024 10:05 AM (IST)

    भारत और बांग्लादेश के बीच इस समय तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच हो गया जिसमें भारत को जीत मिली थी। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर के लिए खुशखबरी आई है। वह जल्दी पिता बनने वाले हैं। इस क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने पिता बनने की जानकारी दी है।

    Hero Image
    अक्षर पटेल जल्द बनने वाले हैं पिता

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच हो गया। सीरीज के बीच में एक भारतीय क्रिकेटर ने बताया है कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। ये भारतीय क्रिकेटर हैं अक्षर पटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अक्षर टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत में शामिल किए गए थे, लेकिन मैच नहीं खेले थे। इस समय वह ब्रेक पर हैं।

    यह भी पढें-IND vs BAN: 'हमारे बल्‍लेबाजों को नहीं पता 180 रन कैसे बनते हैं', बांग्‍लादेशी कप्‍तान ने अपने बैटर्स की लगाई क्‍लास

    इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

    भारतीय टीम के ऑलराउंडर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर बताया कि उनकी पत्नी मेहा गर्भवती हैं और जल्द ही दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। अक्षर ने पत्नी के साथ फोटोशूट भी कराया है। उन्होंने बेबी शावर का वीडियो शेयर किया है। इस मौके पर दोनों के परिवार मौजूद थे। वीडियो के साथ अक्षर ने कैप्शन में लिखा है, "बहुत बड़ी खुशी आने वाली है।'

    कपिल शर्मा शो पर दी थी हिंट

    अक्षर ने हाल ही में कपिल शर्मा शो पर हिस्सा लिया था। इस शो में उन्होंने हिंट दिया था कि जल्द ही उनके घर खुशखबरी आने वाली है। अक्षर ने शो पर कहा था, "ये हो सकता है। मैंने पहले कहा था कि मेरी पसंदीदा होरइन दीपिका पादुकोण है चूंकि उनके साथ कुछ अच्छा हुआ है तो हो सकता है कि हमारे साथ भी कुछ अच्छा हो।"

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN: 'मयंक जा ना स्पीच के लिए..', नर्वस थे दोनों डेब्यूटेंट्स; Mayank Yadav और Nitish Reddy ने Video में किया खुलासा