चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत को जख्म देने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मेजबान पाकिस्तान समेत दुनियाभर की कुल 8 टीमें टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियन टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं। हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में स्मिथ ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में एक महीने का ही समय बचा हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं। हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ने दमदार प्रदर्शन किया था।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग खेली जा रही है। एक मैच के दौरान स्टीव स्मिथ की कोहनी में चोट लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता खड़ी कर दी है। स्मिथ को कोहनी की समस्या बहुत पुरानी है। उनको दाहिने हाथ में चोट लगी थी जिसकी 2019 में सर्जरी हुई थी। शुक्रवार को सिडनी थंडर के खिलाफ अपने बारिश से धुले हुए मैच में सिडनी सिक्सर्स के लिए मैदान में थ्रो करते हुए उनको यह चोट लगी।
पैट कमिंस भी हैं चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल घड़ी है। स्मिथ से पहले पैट कमिंस चोट और पितृत्व अवकाश के कारण श्रीलंका नहीं जा रहे हैं। ऐसे में स्टैंड इन कप्तान स्मिथ की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस खबर के सामने आने के बाद स्मिथ का दुबई में टीम के ट्रेनिंग कैम्प के लिए रवानगी टल गई है। वह चोट को लेकर स्पेशलिस्ट से आगे की सलाह लेना चाहते हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा गया है कि वह इस सप्ताह के अंत में दुबई जा सकते हैं।
मैथ्यू कुनमैन की हुई है सर्जरी
बता दें कि अगर पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ दोनों की गैर मौजूदगी में ट्रेविस हेड के लिए पहली बार टेस्ट में कप्तानी करने का रास्ता खुल जाएगा। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुनमैन को भी पिछले हफ्ते होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। इसकी सर्जरी हुई है। हालांकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि वह टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे।
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
यह भी पढ़ें- Jagran Exclusive: जसप्रीत बुमराह के जैसा बनना मुश्किल, वह हैं अलग तरह के गेंदबाज; Akashdeep ने किए बड़े खुलासे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।