Virat Kohli के पीछे पड़ा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, किंग के लिए कहा कुछ ऐसा कि आग बबूला हो गए फैंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच चुकी है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चर्चा में हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत से पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर जब विराट कोहली पहुंचे तो ऑस्ट्रेलियाई मीडियाकर्मी उनका वीडियो बनाने लगे। ऐसे में विराट उनसे नाराज हो गए। कोहली कैमरामैन को परिवार की तस्वीरें लेने से मना कर रहे थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच चुकी है। इस बीच विराट कोहली लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट की शुरुआत से पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर जब विराट कोहली पहुंचे, तो ऑस्ट्रेलियाई मीडियाकर्मी उनका वीडियो बनाने लगे।
ऐसे में विराट कोहली उन पर भड़क गए। विराट कोहली कैमरामैन को परिवार की तस्वीरें लेने से मना कर रहे थे। इस दौरान विराट और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार (चैनल 7 रिपोर्टर) के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली के पीछे ही पड़ गया है। कंगारू मीडिया ने विराट को 'धमकाने वाला' तक कह दिया है। ऐसे में कोहली के फैंस खासे नाराज हैं।
विराट के रवैये से नाखुश
इस पूरे मामले पर ऑस्ट्रेलिया के चैनल 9 के पत्रकार ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर अपशब्द कहे। उन्होंने चैनल 7 रिपोर्टर के साथ विराट कोहली के रवैये से नाखुश होते हुए कोहली की आलोचना की।
ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार ने कहा कि आप बैटिंग के सुपरस्टार हैं। आप क्रिकेट जगत में ग्लोबल सुपरस्टार हैं। जब मैंने एयरपोर्ट की फुटेज देखा तो मुझे आश्चर्य हुआ कि वह 3 लोगों, 2 कैमरामैन और चैनल 7 के रिपोर्टर की ओर मुड़े और फिर वह इस पत्रकार के पास खड़े हुए और उन्हें डांटा। आप एक 'धमकाने वाले' के अलावा और कुछ नहीं हो विराट कोहली।
ये भी पढ़ें: Virat kohli ने मेलबर्न एयरपोर्ट पर खोया आपा, जानें क्यों ऑस्ट्रेलियन मीडिया पर निकाली भड़ास
पहले टेस्ट में लगाया था शतक
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अगर विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो 3 मैच की 5 पारियों में 31.50 की औसत और 63.00 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतक लगाया था। उन्होंने 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। पहली पारी में वह 5 रन ही बना पाए थे। इसके बाद विराट कोहली अगले 2 मैच में फेल रहे।
एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट की विराट कोहली ने 7 रन और दूसरी पारी में 11 रन बनाए थे। कंगारू टीम ने यह मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला गया था। इस मैच में विराट 3 रन ही बना पाए थे। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।