Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में एक और विवाद में फंसे विराट कोहली, डिटेल में जानें एयरपोर्ट पर आखिर क्‍या हुआ?

    भारतीय टीम के अनुभवी बल्‍लेबाज विराट कोहली का एयरपोर्ट पर ऑस्‍ट्रेलियाई पत्रकार के साथ विवाद हो गया। कोहली को लगा कि ऑस्‍ट्रेलियाई पत्रकार ने उनके परिवार की फोटो क्लिक की है जिस पर भारतीय बल्‍लेबाज भड़क गए। कोहली ने अपनी स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ निजता चाहते हैं। कोहली से आगामी टेस्‍ट में फैंस को बड़ी पारी की उम्‍मीद है।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 20 Dec 2024 07:40 AM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली का ऑस्‍ट्रेलियाई पत्रकार से विवाद हुआ

    अभिषेक त्रिपाठी, जागरण मेलबर्न। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर ऑस्‍ट्रेलिया में विवाद में फंस गए। बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका वीडियो बना रहे ऑस्‍ट्रेलियाई मीडियाकर्मी पर कोहली भड़क गए।

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट गाबा में ड्रॉ होने के बाद, गुरुवार को दोनों टीमें ब्रिस्‍बेन से मेलबर्न रवाना हुईं। मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कोहली की एक ऑस्‍ट्रेलियाई पत्रकार के साथ तीखी नोकझोंक हो गई, क्योंकि उन्हें लगा कि ऑस्‍ट्रेलियाई कैमरामैन उनके परिवार की तस्वीरें खींच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्टर से उलझ गए कोहली

    यह वाकया तब हुआ जब स्थानीय रिपोर्टर ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्‍कॉट बोलैंड का साक्षात्कार ले रहे थे। विराट कोहली परिवार के साथ पास से गुजरे तो कैमरामैन का ध्यान कोहली पर चला गया। अपने परिवार को सार्वजनिक स्थान पर फिल्माए जाने से कोहली भड़क गए और वह एक रिपोर्टर के साथ तीखी नोकझोंक में उलझ गए।

    चैनल 7 ने स्पष्ट की स्थिति

    चैनल 7 के एक रिपोर्टर ने स्थिति पर और प्रकाश डाला। 7 न्यूज पर उन्होंने कहा, ''जब कोहली कैमरों को देखकर थोड़ा गुस्से में आ गए, तो उन्हें लगा कि मीडिया उन्हें उनके बच्चों के साथ फिल्मा रहा है। यह एक गलतफहमी है।''

    यह भी पढ़ें: Virat kohli ने मेलबर्न एयरपोर्ट पर खोया आपा, जानें क्यों ऑस्ट्रेलियन मीडिया पर निकाली भड़ास

    7 न्यूज के अनुसार, कोहली ने अपनी स्थिति स्पष्ट की। ''मेरे बच्चों के साथ मुझे थोड़ी गोपनीयता की आवश्यकता है, आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते।'' बाद में, जब मीडिया ने बताया कि उनके बच्चों को फिल्माया नहीं जा रहा है, तो भारतीय स्टार ने मीडिया के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट की और जाने से पहले कैमरामैन से हाथ मिलाया।

    पहले भी हो चुका है विवाद

    ऐसा पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया में विवादों में फंसे हैं। इससे पहले भी एक बार कोहली बड़े विवाद में फंस गए थे। दरअसल, यह घटनाक्रम 2012 का है। जब सिडनी टेस्ट के दौरान बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण कर रहे विराट कोहली ने उन पर तंज कस रहे दर्शकों को उंगली दिखाकर अभद्र इशारा किया था। बाद में कोहली ने स्वीकार किया था कि उन्हें दर्शकों के तंज पर प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए थी।

    मैच रेफरी से करना पड़ा था अनुरोध

    घटनाक्रम के बाद अगले दिन कोहली को मैच रेफरी रंजन मदगुले ने बुलाया था। यह पूछने पर कि बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण के दौरान क्या हुआ था, कोहली ने कहा कुछ नहीं थोड़ी बहुत बहस हो गई थी। इस पर रंजन ने समाचार पत्र का पहला पेज उन्हें दिखाया जिसमें कोहली का अभद्र इशारा करते तस्वीर थी।

    इस पर कोहली ने उनसे माफी मांगी और अनुरोध किया कि उन्हें कृप्या प्रतिबंधित नहीं करें। विजडन के साथ साक्षात्कार में कोहली ने इस घटनाक्रम का जिक्र किया था। कोहली के अनुरोध पर रंजन ने कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत दंड लगाया था।

    पर्थ के बाद फिर नहीं बने रन

    ऑस्‍ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पर्थ में शतक के साथ करने वाले कोहली का प्रदर्शन खराब रहा है और पिछले तीन मैचों में उन्होंने केवल 21 रन बनाए हैं। भारतीय टीम को एडिलेड में दूसरे टेस्ट में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और गाबा में वर्षा के कारण मैच ड्रॉ हो गया।

    यह भी पढ़ें: विराट कोहली परिवार के साथ लंदन में शिफ्ट होंगे: राजकुमार शर्मा