एक जीत से ऑस्ट्रेलिया ने की पाकिस्तान की बराबरी, भारत के कीर्तिमान पर मंडराया खतरा; युगांडा के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20I मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से धूल चटाई। कंगारू टीम ने इस जीत के साथ पाकिस्तान के भी एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वहीं भारत के रिकॉर्ड पर खतरा मंडराने लगा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs SA 1st T20I: टिम डेविड की तूफानी अर्धशतकीय पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 17 रन से शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम निर्धारित ओवरों में 161 रन ही बना सकी।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपने ही एक पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है तो वहीं, पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले कुछ समय में टी20I में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20I में लगातार 9वीं जीत दर्ज की।
पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की
ऑस्ट्रेलिया ने जहां टी20I में लगातार जीत हासिल करने के अपने पिछले रिकॉर्ड ( 8 मैच) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब वह यदि अपने अगले 4 टी20I मैच में भी जीत हासिल करते हैं तो टीम इंडिया के रिकॉर्ड को भी तोड़ने में कामयाब हो जाएंगे।
युगांडा के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने नवंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक कुल 12 टी20I मैचों में खेलते हुए सभी में जीत दर्ज की थी। हालांकि, सबसे अधिक लगातार टी20I मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड युगांडा के नाम दर्ज है।
टी20I सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने वाली टीम-
- युगांडा- 17 मैच
- स्पेन-15 मैच
- जापान-14 मैच
- मलेशिया-13
- बरमूडा-13
- भारत-12
- अफगानिस्तान-12
- रोमानिया-12
- यूएई-12
दूसरे नंबर पर मौजूद है स्पेन
यूगांडा अपने पिछले 17 टी20I मैचों में जीत दर्ज की है। 15 टी20I मैचों में लगातार जीत हासिल करते हुए स्पेन की टीम दूसरे नंबर पर है। जापान की टीम 14 मैचों में लगातार जीत हासिल करने के साथ तीसरे जबकि चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से 13-13 जीत के साथ मलेशिया और बरमूडा की टीम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।