Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA 1st ODI Live Streaming: ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज, जानें कैसे देखें यह मैच

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:51 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई टी20 सीरीज को ऑस्‍ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था। तीन मैचों की वनडे सीरीज में टेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे। दूसरी ओर मिचेल मार्श टी20I जीत के बाद वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्‍तानी करते रहेंगे।

    Hero Image
    मंगलवार से हो रहा वनडे सीरीज का आगाज। इमेज- ICC

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई टी20 सीरीज को ऑस्‍ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन मैचों की वनडे सीरीज में टेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे। दूसरी ओर मिचेल मार्श टी20I जीत के बाद वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्‍तानी करते रहेंगे। सीरीज की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहला वनडे कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही भारत में इस मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच मंगलवार, 19 अगस्‍त को खेला जाएगा।

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच कैजलीज स्टेडियम, केर्न्स में खेला जाएगा।

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले होगा।

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच भारत में स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्‍टार एप पर देखी जा सकती है। मैच से जुड़ी अन्य खबरें और रिपोर्ट आपको जागरण डॉट कॉम पर पढ़ने को मिलेगी।

    ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

    मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, एडम जैम्‍पा।

    दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन।

    यह भी पढ़ें- Dewald Brevis ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाई तबाही, विराट कोहली का टी20 रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिया

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: ग्लेन मैक्सवेल ने की डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ या कसा तंज? कहा- 'वरदान से ज्यादा एक बड़ा बोझ'