Dewald Brevis ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाई तबाही, विराट कोहली का टी20 रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में तूफानी पारी खेली। हालांकि इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने ही मुकाबला जीता। डेवाल्ड ने 22 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया। दाएं हाथ के इस बैटर ने 26 गेंदों पर एक चौके और 6 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में तूफानी पारी खेली। हालांकि, इसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
डेवाल्ड ने 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर एक चौके और 6 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ही डेवाल्ड ने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
कंगारुओं के खिलाफ सर्वाधिक सिक्स
ब्रेविस अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कोहली के 10 पारियों में 12 छक्कों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी तीसरी पारी में ही यह उपलब्धि हासिल की है। ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अब तक 14 छक्के लगा चुके हैं।
An explosive 50 follows a sensational century! 🇿🇦
Dewald Brevis continues to showcase his power, skill, and composure at the crease. 💪
Another truly phenomenal innings! 💥🏏#WozaNawe pic.twitter.com/hRqYn53uVE
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 16, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से इसे अपने नाम किया। मिचेल मार्श की कप्तानी वाली टीम ने पहला मैच 17 रनों से जीता था। इसके बाद प्रोटियाज टीम ने जोरदार वापसी की और 53 रनों से मैच जीता। तीसरा और निर्णायक टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा और ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी गेंद पर मैच का अंत किया। उन्हें 36 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली। मैक्सवेल को इसके के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आठ चौके और दो छक्के लगाए।
दूसरे मैच में जड़ा था शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में डेवाल्ड का बल्ला जमकर चला। हालांकि, पहले टी20 में उन्होंने 2 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने जोरदर वापसी की। दूसरे मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने 56 गेंदों पर नाबाद 125 रन कूट दिए थे। डेवाल्ड ब्रेविस के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 102 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इस युवा बल्लेबाज ने 29.02 की औसत और 154.01 की स्ट्राइक रेट से 2438 रन बनाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।