IND vs AUS 2nd ODI: भारत के सामने सीरीज बचाने की चुनौती, Rohit-Kohli से बड़ी पारी की उम्मीदें
IND vs AUS 2nd ODI: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद, भारतीय टीम पर दूसरे वनडे में वापसी का दबाव है। बल्लेबाजी की कमजोरियां उजागर हुई हैं, और रोहित शर्मा व विराट कोहली से बड़ी पारियों की उम्मीद है। हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में टीम ऑलराउंडर संतुलन तलाश रही है। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर के साथ लंबा अभ्यास किया, जो इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए टीम की तैयारियों को दर्शाता है।
-1761141345263.webp)
IND vs AUS 2nd ODI: भारत के सामने सीरीज बचाने की चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS 2nd ODI: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए गुरुवार का मुकाबला 'सब या कुछ नहीं' जैसा होगा। पहले वनडे में आस्ट्रेलिया से मिली सात विकेट की हार ने टीम की कमजोरियों को उजागर कर दिया, खासकर बल्लेबाजी में। अब जब सीरीज एडिलेड ओवल पहुंची है, तो दबाव बढ़ गया है।
विशेषतौर पर कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली पर, जिनसे प्रशसंक एक बार फिर बड़ी पारियों की उम्मीद कर रहे हैं। पहले वनडे में वर्षा और रुकावटों ने भारत की बल्लेबाजी लय तोड़ी और टीम केवल 136 रन पर सिमट गई।
गेंदबाजों के पास बचाव के लिए कुछ खास था नहीं, जिससे मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों की मेहनत बेअसर रही। आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में बल्लेबाजों के लिए हालात आसान नहीं होंगे।
IND vs AUS 2nd ODI: एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर
मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड (Mitchell Starc and Josh Hazelwood) एक बार फिर नई गेंद से अनिश्चितता के गलियारे में गेंदबाजी करते नजर आएंगे।
एडिलेड की पिच पर उछाल और हल्का मूवमेंट बल्लेबाजों की परीक्षा लेगा।इस बीच, आस्ट्रेलियाई टीम ने भी कुछ बदलाव किए हैं। पहले मैच के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहेनमैन को रिलीज किया गया है और अनुभवी लेग स्पिनर एडम जांपा वापसी कर रहे हैं। विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी टीम से जुड़ गए हैं, जो शील्ड क्रिकेट खेल रहे थे।
गंभीर के साथ रोहित का लंबा नेट सेशन
रोहित शर्मा के ऊपर इस वक्त जबरदस्त दबाव है। यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी बेंच पर इंतजार कर रहे हैं, और पूर्व कप्तान को हर हाल में प्रदर्शन से जवाब देना होगा। बुधवार को रोहित एडिलेड ओवल के अभ्यास सत्र में टीम के अन्य खिलाडि़यों से करीब 45 मिनट पहले पहुंचे। नेट्स पर केवल हेड कोच गौतम गंभीर मौजूद थे, उनके साथ थे थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी और राघवेंद्र।
शुरू में रोहित जिस नेट पर गए, उसकी सतह थोड़ी गीली थी, और गेंद लंबाई से तेज उछल रही थी। चोट के खतरे को भांपते हुए गंभीर ने उन्हें दूसरे नेट पर भेजा, जहां उन्होंने लंबा अभ्यास किया। रोहित के हर शाट पर गंभीर की निगाहें टिकी रहीं। वहीं विराट कोहली ने मंगलवार के लंबे सेशन के बाद आराम का दिन लिया। कोहली इस दौरे पर बेहद सहज नजर आ रहे हैं। प्रशंसकों को आटोग्राफ और सेल्फी देने में भी कोई झिझक नहीं दिखा रहे।
आलराउंडर समीकरण और संतुलन की तलाश
हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति भारत की वनडे टीम की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करने वाले और बल्ले से मैच खत्म करने की क्षमता रखने वाले हार्दिक की जगह भरना आसान नहीं है। गंभीर की रणनीति इस सीरीज में बल्लेबाजी को नंबर आठ तक गहराई देने की है, जिसमें वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा कि हार्दिक जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए बड़ा नुकसान होता है, लेकिन सकारात्मक पक्ष यह है कि नितीश जैसे युवा को मौका मिल रहा है। हम उन्हें उसी भूमिका के लिए तैयार कर रहे हैं। टीम प्रबंधन नीतीश को एक 'प्रोजेक्ट आलराउंडर' के रूप में देख रहा है। लेकिन सवाल यही है कि क्या यह प्रयोग आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ काम करेगा?
कुलदीप या सुंदर में दुविधा बरकरार
बुधवार को नेट्स पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने लंबा अभ्यास किया। दोनों गेंदबाज वा¨शगटन सुंदर और हर्षित राणा से बेहतर प्राथमिक गेंदबाजी विकल्प माने जाते हैं। हालांकि, आमतौर पर जो खिलाड़ी मैच से पहले ज्यादा नेट्स करते हैं, उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिलता। फिर भी कुलदीप एक आक्रामक विकल्प के रूप में सुंदर से आगे हो सकते हैं। लेकिन एडिलेड ओवल की छोटी बाउंड्री उनके लिए जोखिम भरी साबित हो सकती है। लंबाई चूकते ही उन्हें चौकों-छक्कों का सामना करना पड़ सकता है।
टीम संभवत:
पहले मैच वाली ही एकादश के साथ उतरेगी, लेकिन अगर गेंदबाजी में विविधता चाहिए, तो कुलदीप की वापसी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।
वैकल्पिक अभ्यास से गिल, श्रेयस का किनारा
दूसरे वनडे से पहले कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। अपने चेहते क्रिकेटरों को देखने के लिए एडिलेड के मैदान पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे। हालांकि रोहित शर्मा ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया और 15-20 मिनट नेट्स में बिताए। इस दौरान उन्होंने थ्रोडाउन का अभ्यास किया। रोहित के अलावा केएल राहुल और ध्रुव जुरैल ने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। कुछ देर के लिए राहुल ने विकेटकीपिंग का अभ्यास किया।
टीमें-
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप ¨सह, ध्रुव जुरैल, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर ब्राटलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिपे, मैथ्यू रेनशा, मैथ्यू शार्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जांपा।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कोहली-रोहित को लेकर बल्लेबाजी कोच ने ये क्या कहा? कोटक बोले- सीनियर खिलाड़ी के मामले...
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली की नजरें एमएस धोनी के विशाल रिकॉर्ड पर, बन सकते हैं एडिलेड में ऐसा करने वाले पहले भारतीय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।