Move to Jagran APP

IND vs AUS Squad: भारत के खिलाफ T20 सीरीज से पहले Australia को लगा बड़ा झटका, David Warner अचानक लौटे स्वदेश

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो चुका है जिसमें डेविड वॉर्नर सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। डेविड वॉर्नर विश्व कप 2023 का खिताब जीतने के बाद अपने स्वेदश लौट चुके हैं। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मैथ्यू वेड को कप्तान बनाया गया है। वहीं वॉर्नर की जगह आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiPublished: Tue, 21 Nov 2023 09:53 AM (IST)Updated: Tue, 21 Nov 2023 09:53 AM (IST)
IND vs AUS T20 Series: टी-20 सीरीज से पहले David Warner लौटे स्वदेश

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Australia Squad for T20I Series: वनडे विश्व कप 2023 की समाप्ति के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20 Squad) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के एलान के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी एलान हो चुका है।

कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे। वह स्वदेश लौट चुके हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम के सीनियर प्लयर्स को आराम दिया गया है। मैथ्यू वेड को टीम की कमान सौंपी गई है।

IND vs AUS T20 Series: टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान

दरअसल, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I) की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो चुका है, जिसमें डेविड वॉर्नर सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। डेविड वॉर्नर विश्व कप 2023 का खिताब जीतने के बाद अपने स्वेदश लौट चुके हैं। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मैथ्यू वेड को कप्तान बनाया गया है। वहीं, वॉर्नर की जगह आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: T20 टीम से भी ड्रॉप होने पर सामने आया Yuzvendra Chahal का पहला रिएक्शन, इस तरह बयां किया अपना दर्द

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वॉर्नर एक सफल, लेकिन चुनौतीपूर्ण विश्व कप अभियान के बाद स्वदेश लौटेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, डेविड वार्नर (David Warner) दिसंबर-जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए स्वदेश लौटेंगे।

बता दें कि डेविड वार्नर के लिए विश्व कप 2023 शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 535 रनों के साथ रन स्कोर चार्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शीर्ष पर रहे।

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus T20: टी-20 सीरीज में World Cup की हार का हिसाब चुकता करेगा भारत! जानें 5 प्वाइंट्स में कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स यहां

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम के 7 खिलाड़ी टी-20 टीम में शामिल

वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 खिलाड़ी टी-20 सीरीज में हिस्सा लेंगे, जिसमें सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा सभी रिजर्व स्पिनर तनवीर संघा के साथ भारत में रहेंगे।

IND vs AUS T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा

भारतीय टी-20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार

IND vs AUS T20l: टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

पहला टी20I: 23 नवंबर, विशाखापत्तनम

दूसरा टी20I: 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी20I: 28 नवंबर, गुवाहाटी

चौथा टी-20I: 1 दिसंबर, रायपुर

पांचवां टी20I: 3 दिसंबर, बेंगलुरु


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.