Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: T20 टीम से भी ड्रॉप होने पर सामने आया Yuzvendra Chahal का पहला रिएक्शन, इस तरह बयां किया अपना दर्द

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 08:34 AM (IST)

    विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया अपने अगले मिशन के लिए तैयार है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज किया गया। इस टीम में सेलेक्टर नहीं होने पर चहल ने अपने ही अंदाज में सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक स्माइली वाला इमोजी पोस्ट किया।

    Hero Image
    IND vs AUS: Yuzvendra Chahal का टी-20 सीरीज से ड्रॉप होने पर आया पहला रिएक्शन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Yuzvendra Chahal Reaction: वनडे विश्व कप 2023 की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, तो वहीं सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेलेक्टर्स ने एकबार फिर हर किसी को चौंकाते हुए टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया है। टी-20 सीरीज की टीम से ड्रॉप होने के बाद अब चहल का पहला रिएक्शन सामने आया है। भारतीय स्पिनर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

    IND vs AUS: Yuzvendra Chahal ने टी-20 सीरीज के लिए ड्रॉप होने के बाद शेयर किया ये ट्वीट

    दरअसल, विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया अपने अगले मिशन के लिए तैयार है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs AUS T20) के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को नजरअंदाज किया गया। इस टीम में सेलेक्टर नहीं होने पर चहल ने अपने ही अंदाज में सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया।

    उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक स्माइली वाला इमोजी पोस्ट किया। उनकी इस पोस्ट से उनकी हंसी में ही उनका दर्द साफ झलक रहा है। लगातार उन्हें ड्रॉप किए जाने पर फैंस टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल करने में लगे है।

    यह भी पढ़ें: Ind vs Aus T20: टी-20 सीरीज में World Cup की हार का हिसाब चुकता करेगा भारत! जानें 5 प्वाइंट्स में कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स यहां

    बता दें कि विश्व कप 2023 में नहीं चुने जाने के बाद चहल सैयद मुश्ताक अली टी20 खेले रहे थे। चहल ने 7 मैचों में 11 विकेट झटके।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार-

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

    वहीं, श्रेयस अय्यर अंतिम 2 मैचों के लिए बतौर उपकप्तान भारतीय टीम से जुड़ेंगे।