IND vs AUS: तीसरे दिन ही सिडनी फतह करेगी टीम इंडिया! WTC फाइनल की राह होगी आसान, समझिए पूरा गणित
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-24 का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस 5वें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। मैच अभी काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। स्टंप तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन स्कोर किया है। भारतीय टीम के पास अभी 145 रन की बढ़त है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-24 का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस 5वें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। मैच अभी काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।
स्टंप तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन स्कोर किया है। भारतीय टीम के पास अभी 145 रन की बढ़त है। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर डटे हुए हैं।
तीसरे दिन आ सकता नतीजा
इस बात की पूरी संभावना है कि तीसरे दिन सिडनी टेस्ट का नतीजा निकल सकता है। ज्यादा से ज्यादा यह मैच चौथे दिन तक खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास सिडनी टेस्ट जीतने का मौका है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-2 की बराबरी कर WTC फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने का मौका भी है।
Stumps on Day 2 in Sydney.#TeamIndia move to 141/6 in the 2nd innings, lead by 145 runs.
Ravindra Jadeja & Washington Sundar at the crease 🤝
Scorecard - https://t.co/NFmndHLfxu #AUSvIND pic.twitter.com/4fUHE16iJq
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
तीसरे दिन देना होगा अच्छा टारगेट
भारतीय टीम का स्कोर 141/6 है और टीम के पास 145 रन की बढ़त है। ऐसे में टीम इंडिया तीसरे दिन इस स्कोर में कम से कम 100 से 150 रन जोड़ना चाहेगी। ऐसे में कंगारू टीम को करीब 250-300 का टारगेट मिलेगा।
अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर सस्ते में समेट देती है तो सिडनी टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर लेगी। भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर समेट दिया था। ऐसे में उन्हें एक बार फिर इसी कारनामे को दोहराना होगा। हालांकि, भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। ऐसे में वह गेंदबाजी करते हैं या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है।
💬💬 I always stay in the present and think about what needs to be done now: Rohit Sharma#TeamIndia | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/gAgyC95Zks
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Injury Update: अगर मुकाबले से बाहर हुए बुमराह तो क्या होगा? जानें सब्स्टीट्यूट का नियम
WTC फाइनल का समीकरण
अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-2 पर समाप्त होती है तो भारतीय टीम WTC फाइनल खेल सकती है। हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया को अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
इतना ही नहीं पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट खेले जाएंगे। भारत को अगर WTC फाइनल खेलना है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में मात देनी होगी।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th Test: विकटों के पतझड़ के बीच Rishabh Pant का कोहराम, रोमांचक मोड़ पर सिडनी टेस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।