Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Games 2023: नेपाल बैटर्स का हल्ला बोल, विदेश में बजाया डंका, एक झटके में चूर-चूर हुए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 04:33 PM (IST)

    एशियन गेम्स में नेपाल क्रिकेट टीम ने 27 सितंबर को विश्व क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया। मंगोलिया के खिलाफ खेले गए लीग मैच में नेपाल ने टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर (314/3) बनाया। इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी टीम ने 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। नेपाल के बल्लेबाजों ने विदेश की सरजमीं पर धमाल मचाया और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए।

    Hero Image
    Asian Games 2023: नेपाल ने मचाया 'गदर', कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Asian Games 2023 Nepal Cricket Team Smash Fastest Century and Fifty in T20: एशियन गेम्स में नेपाल क्रिकेट टीम ने 27 सितंबर को विश्व क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया। मंगोलिया के खिलाफ खेले गए लीग मैच में नेपाल ने टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर (314/3) बनाया। इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी टीम ने 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल के बल्लेबाजों ने विदेश की सरजमीं पर धमाल मचाया और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए। चीन के हांगझोउ में 300 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम नेपाल बन गई है। मंगोलिया के खिलाफ 273 रन की रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज कर नेपाल ने कई रिकॉर्ड्स धराशायी किए। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से।

    Asian Games 2023: नेपाल ने मचाया 'गदर', कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

     1. टी-20 क्रिकेट इतिहास में नेपाल के अलावा आज तक कोई भी टीम 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा नहीं कर सकी है। एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ नेपाल ने ये बड़ा धमाका किया। नेपाल से पहले टी-20 का सर्वाधिक स्कोर अफगानिस्तान टीम ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था। अफगानिस्तान ने उस वक्त 278 रन का स्कोर खड़ा किया था।

    2. नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक पूरा किया। उन्होंने डेविड मिलर और रोहित के संयुक्त रूप से पिछले विश्व रिकॉर्ड को धवस्त किया, जिन्होंने 35 गेंद में शतक बनाया था।

    3. नेपाल के पांचवें नंबर के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 9 गेंद में दमदार अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। युवराज सिंह ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी-20 मैच ममें 58 रन की पारी खेलने के दौरान 12 गेंद में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन दीपेंद्र ने 12 गेंदों में सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी।

    4. मंगोलिया के खिलाफ नेपाल ने 273 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। यह सभी टी20 में रनों के लिहाज से सबसे ज्यादा अंतर से जीत रही। नेपाल द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगोलिया टीम केवल 41 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ये सबसे बड़े अंतर से नेपाल की जीत रही। पिछला सबसे बड़ा अंतर चेक गणराज्य ने साल 2019 में तुर्की के खिलाफ 257 रन रहा था।

    5. 10 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी में ऐरी का स्ट्राइक रेट बेमिसाल रहा। टी20 में यह पहली बार देखने को मिला है जब किसी बल्लेबाज ने 10 या उससे ज्यादा गेंदों की पारी में 500 से अधिक (520) के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Asian Games 2023: नेपाल की T20I क्रिकेट में रिकॉर्ड जीत से मची सनसनी, पलट गया इतिहास

    6. इस मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने कुल 26 छक्के लगाए, ये किसी टीम द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले सबसे ज्यादा छक्के 22 रहे थे, जो अफगानिस्तान ने 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ और वेस्टइंडीज ने इस साल की शुरुआत में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

    7. 19 साल और 206 दिन की उम्र में कुशल मल्ला ने टी-20 में शतक जड़ा और वह ऐसा करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। सबसे युवा फ्रांस के गुस्ताव मैकेन हैं, जिन्होंने जुलाई 2022 में 19 साल के होने से पहले दो शतक बनाया था।

    comedy show banner
    comedy show banner