Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Games 2023: नेपाल की T20I क्रिकेट में रिकॉर्ड जीत से मची सनसनी, पलट गया इतिहास

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 02:31 PM (IST)

    नेपाल क्रिकेट टीम ने बुधवार को एशिया कप 2023 में मंगोलिया को 273 रन से मात देकर इतिहास रच दिया। नेपाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया है। नेपाल ने हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स में 315 रन बनाने के बाद मंगोलिया को केवल 41 रन पर ऑलआउट कर दिया।

    Hero Image
    नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। कुशल मल्‍ला (137*) और दीपेंद्र सिंह ऐरी (52*) की तूफानी पारियों की बदौलत नेपाल ने बुधवार को हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में मंगोलिया को 273 रन के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 314 रन बनाए। जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में 41 रन बनाकर ऑलआउट हुई। नेपाल ने अपनी जीत के साथ रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख डाला। नेपाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया।

    T20I में रन के अंतर से टॉप-5 सबसे बड़ी जीत

    • नेपाल - 273 रन बनाम मंगोलिया
    • चेक गणराज्‍य - 257 रन बनाम तुर्की
    • कनाडा - 208 रन बनाम पनामा
    • तनजानिया - 184 रन बनाम कैमरून
    • मलेशिया - 184 रन बनाम म्‍यांमार

    यह भी पढ़ें: नेपाल के बल्‍लेबाज Kushal Malla का दिखा रौद्र रूप, 34 गेंदों में जड़ा T20I शतक, तोड़ा Rohit Sharma का रिकॉर्ड

    मंगोलिया की पारी का हाल

    316 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम कभी मैच में टक्‍कर देती हुई नजर नहीं आई। मंगोलिया का केवल एक बल्‍लेबाज दवासुरेन जम्‍यानसुरेन (10) ही दहाई संख्‍या में रन बना सके। इसके अलावा उसके बल्‍लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम केवल 41 रन पर ढेर हो गई।

    नेपाल की तरफ से 23 रन एक्‍स्‍ट्रा के आए। नेपाल की तरफ से करण केसी, अबिनाश बोहरा और संदीप लामिछाने ने दो-दो विकेट लिए। सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी और कुशल भुर्तेल के खाते में एक-एक विकेट आया।

    यह भी पढ़ें: NEP के क्रिकेटर ने T20I में 8 छक्‍के जड़कर ठोका तूफानी अर्धशतक, तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड

    नेपाल की पारी का हाल

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी नेपाल की तरफ से कुशल भुर्तेल (19) और आसिफ शेख (16) ने 42 रन की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद कुशल मल्‍ला (137*) और कप्‍तान रोहित पौड़ेल (61) ने तीसरे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी की। पौड़ेल ने 27 गेंदों में दो चौके और छह छक्‍के की मदद से 61 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: NEP ने T20I क्रिकेट में एक या दो नहीं बल्कि बनाए 3 वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, फटाफट क्रिकेट में पहली बार हुआ ये कारनामा

    कुशल मल्‍ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने इसके बाद रिकॉर्ड भरी पारी खेली और नेपाल को वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍कोर तक पहुंचाया। मल्‍ला ने 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्‍के की मदद से नाबाद 137 रन बनाए। वहीं दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 10 गेंदों में 8 छक्‍के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।