Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jitesh Sharma ने बढ़ाई संजू सैमसन की टेंशन, मिडिल ऑर्डर में खेलने पर गहराया संकट

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:10 PM (IST)

    एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम किस विकेटकीपर बल्‍लेबाज पर भरोसा जता सकती है यह तस्‍वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली सिलेक्‍शन कमेटी ने 15 सदस्‍यीय स्‍क्वॉड में 2 विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मौका दिया है।

    Hero Image
    टॉप ऑर्डर से बाहर हो सकते संजू। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम किस विकेटकीपर बल्‍लेबाज पर भरोसा जता सकती है, यह तस्‍वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली सिलेक्‍शन कमेटी ने 15 सदस्‍यीय स्‍क्वॉड में 2 विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मौका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल की हुई है वापसी

    पिछले एक साल से टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू पर भरोसा जता रही है। हालांकि, एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी से टॉप ऑर्डर में संजू की जगह पर खतरा मंडराने लगा है। गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में संजू को मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं।

    इंग्‍लैंड के खिलाफ फीके रहे

    इस साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी वह फीके ही नजर आए थे। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप से पहले की दुविधा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सैमसन के टॉप ऑर्डर के आंकड़े तो बेहतरीन हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है।

    टॉप ऑर्डर में कमाल का प्रदर्शन 

    चोपड़ा ने कहा, "संजू सैमसन पहले दावेदार हैं क्योंकि उन्होंने पिछली सीरीज खेली थी। उन्होंने पिछले 12 मैचों में तीन शतक लगाए हैं। वह इस समय टीम का हिस्सा भी हैं। इसलिए जाहिर है, सबसे पहले उन्हीं के बारे में बात होगी। अगर हम सभी टी20 मैचों में नंबर 1 से 3 पर उनके आंकड़े देखें तो उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट और 33 की औसत से 6000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। नंबर 1 से 3 पर ये वाकई अच्छे आंकड़े हैं।"

    केरल लीग में चल रहा बल्‍ला

    सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग के दौरान मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की कोशिश की। हालांकि, चौथे नंबर पर उनका प्रदर्शन खराब रहा। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 3 गेंदों पर 6 रन बनाए। इसके बाद फिर से ओपनिंग करने लगे और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए 42 गेंदों में शतक जड़ दिया।

    टी20 इंटरनेशनल में 5वें नंबर पर उन्‍होंने केवल 5 मैच खेले हैं और 131.91 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने 5वें नंबर पर केवल 3 बार बल्लेबाजी की है और कुल 34 रन बनाए हैं।

    जितेश से मिलेगी टक्‍कर

    सैमसन को जितेश शर्मा से कड़ी टक्कर मिलेगी। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जितेश ने शानदार प्रदर्शन किया था और फ्रेंचाइजी ने खिताब जीता था। उन्‍होंने मिडिल ऑर्डर में 176.35 के स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की थी।

    आकाश चोपड़ा ने कहा, सैमसन और जितेश शर्मा के अलावा ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत भी अगले साल भारत की टी20 विश्व कप टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के स्थान के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

    चोपड़ा ने कहा, "अगर आप टॉप तीन में एक विकेटकीपर चाहते हैं तो संजू सैमसन दावेदार हैं। जब मैं चौथे से सातवें नंबर तक उनके आंकड़ों को देखता हूं, तो उन्होंने 98 मैच खेले हैं और उनका औसत 20 का है और स्ट्राइक रेट 126 का है। चौथे से सातवें नंबर पर न तो स्ट्राइक रेट और न ही औसत बहुत अच्छा दिखता है। आप संजू को टॉप पर सबसे आगे रखेंगे, लेकिन अचानक जब आप उनका नंबर बदलते हैं, तो वह लिस्‍ट में नीचे चले जाते हैं।"

    एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

    स्टैंडबाय: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

    यह भी पढ़ें- Sanju Samson का 'नो लुक सिक्स' आपने देखा क्या? एशिया कप से पहले विरोधी टीम के उड़े होश!

    comedy show banner