Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup के लिए Oman Squad का एलान, पहली बार लेगी हिस्सा; जानें कौन बना कप्तान

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    Oman Squad Asia Cup ओमान क्रिकेट ने 26 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में ओमान की टीम पहली बार हिस्सा लेने जा रही है। ओमान की टीम की कमान सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह के हाथों में होगी जबकि इस बार 4 खिलाड़ी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

    Hero Image
    Asia Cup: Oman की टीम का एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Oman Asia Cup 2025: ओमान क्रिकेट ने मंगलवार यानी 26 अगस्त को अपनी टीम की घोषणा कर दी। 17 खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व ओपनर जतिंदर सिंह करेंगे। यह पहली बार है जब ओमान की टीम एशिया कप का हिस्सा बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup: Oman की टीम का एलान

    दरअसल, ओमान टीम (Oman Cricket Team) कोच दिलीप मेंडिस के अंडर है। मेंडिस जो कि श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 1980 के दशक में टेस्ट क्रिकेट खेला था। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट ओमान के खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका है।

    मेंडिस ने साथ ही कहा कि एशिया कप (Asia Cup 2025) एक बड़ा टूर्नामेंट है। हमारे खिलाड़ियों को भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव मिलेगा। टी20 क्रिकेट तेज और अनिश्चित होता है, एक ओवर में ही मैच बदल सकता है। यह हर खिलाड़ी के लिए सीखने और खुद को साबित करने का सही मंच है।

    बता दें कि ओमान टीम में कुल 4 नए चेहरे सुफियान यूसुफ, जिक्रिया इस्लाम, फैसल शाह और नदीम खान अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण की कतार में हैं। यह ओमान का एशिया कप में पहला प्रदर्शन होगा।

    कौन हैं ओमान के कप्तान?

    ओमान का कप्तान 36 साल के जतिंदर सिंह (Jatinder Singh Captain Oman) को बनाया गया है, जो कि मूल रूप से पंजाब के लुधियाना से हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2015 में अपना टी20 डेब्यू किया था। दाएं हाथ के इस बैटर ने टी20 में अब तक 64 मैच खेलते हुए 1399 रन बनाए हैं। 

    कब और किससे होंगे मैच

    • 12 सितंबर – ओमान बनाम पाकिस्तान
    • 15 सितंबर – ओमान बनाम यूएई
    • 19 सितंबर – ओमान बनाम भारत

    एशिया कप 2025 के लिए ओमान की टीम

    जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आमिर कलीम, सुफियान महमूद, आशीष ओडेड्रा, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन अली शाह, मुहम्मद इमरान, सुफियान यूसुफ ,नदीम खान, जिक्रिया इस्लाम, फैसल शाह

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शेड्यूल, स्‍क्वॉड से लेकर ग्रुप तक; एक क्लिक में पाएं एशिया कप से जुड़ी A To Z अपडेट

    यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने कहा था- मैं हमेशा तुम्हें बैक करूंगा… और Asia Cup की टीम से ड्रॉप हो गया भारतीय स्टार प्लेयर